Samachar Nama
×

सिर्फ मंदिर नहीं, ये है हनुमानजी की अदालत, हर विवाद में तुरंत देते हैं भक्तों को इन्साफ

हमने सुना है कि ईश्वर का न्याय अटल है। जब विधाता इन्साफ करता है तब न तो किसी गवाह की जरूरत होती है और न ही वहां किसी किस्म की सिफारिश ही काम आती है। आमतौर पर जब किसी मसले पर इन्साफ की जरूरत होती है तब लोग अदालतों में जाते हैं, लेकिन एक स्थान
सिर्फ मंदिर नहीं, ये है हनुमानजी की अदालत, हर विवाद में तुरंत देते हैं भक्तों को इन्साफ

हमने सुना है कि ईश्वर का न्याय अटल है। जब विधाता इन्साफ करता है तब न तो किसी गवाह की जरूरत होती है और न ही वहां किसी किस्म की सिफारिश ही काम आती है। आमतौर पर जब किसी मसले पर इन्साफ की जरूरत होती है तब लोग अदालतों में जाते हैं, लेकिन एक स्थान ऐसा भी है जहां भगवान इन्साफ करते हैं। यहां के न्यायाधीश हैं हनुमानजी, जो अपने भक्तों के साथ तुरंत इन्साफ करते हैं।

यहां चलती है बजरंगी पंचायत

छत्तीसगढ़ के मगरापारा में स्थित बजरंगी पंचायत मंदिर से लोगों की अटूट आस्था जुड़ी है। कहा जाता है कि यहां हनुमानजी कई मामलों का समाधान कर देते हैं।

गौरतलब है कि यह परंपरा कुछ ही साल पुरानी नहीं है। करीब 80 साल पहले से न्याय की यह परंपरा प्रारंभ हुई थी जो आज तक चली आ रही है।

सभी को है स्वीकार

जब किसी विवाद को लेकर लोग मंदिर में हाजिर होते हैं तो सबसे पहले चबूतरे पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके पश्चात दोनों तरफ के लोग अपना—अपना पक्ष रखते हैं। सुनवाई पूरी होने के बाद विवाद पर फैसला लिया जाता है। श्रद्धालु इसे हनुमानजी का फैसला मानकर स्वीकार कर लेते हैं।

दरबार में नहीं बोलते झूठ

यह भी माना जाता है कि मंदिर में आकर कोई भी पक्ष झूठ बोलने से बचता है। उन्हें आशंका होती है कि अगर मंदिर में किसी ने झूठ का सहारा लिया तो अवश्य ही कोई अनिष्ट होगा।

पहले यहां मंदिर नहीं था, बल्कि पीपल के एक वृक्ष के नीचे हनुमानजी विराजमान थे। बाद में लोगों की यहां से आस्था जुड़ती गई और आज यहां एक विशाल मंदिर बन चुका है, जिसमें दूर—दूर से लोग इन्साफ कराने आते हैं।

ये भी पढ़ें

आश्चर्य! यहां भगवान भी खाते हैं चाॅकलेट

इस मंदिर में है इतना खजाना कि हर भारतीय की भर जाएंगी जेबें, शेषनाग करता है रक्षा!

शनिदेव का अनोखा मंदिर, जहां नेता और सरकारी अफसरों के प्रवेश पर है पाबंदी

यहां खौलते हुए दूध से नहाता है दुर्गा का भक्त, जानिए फिर क्या होता है

देखिए वो जगह जहां हुई थी रावण की शादी, यहां रहते हैं लंकेश के वंशज!

श्मशान में करते हैं साधना, मुर्दे का खाते हैं मांस! जानिए कैसी होती है अघोरियों की जिंदगी

Share this story