Samachar Nama
×

शनिवार-मंगलवार को करें ये 3 चमत्कारी उपाय, शांत हो जाएगा शनिदेव का कोप

शनिदेव की पूजा के लिए शनिवार को सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है, परंतु मंगलवार भी उतना ही उत्कृष्ट दिन है। अगर शनिदेव के कोप को शांत करने के लिए दोनों अथवा किसी एक दिन भी कुछ खास उपाय किए जाएं तो शीघ्र ही सफलता मिलती है। मंगलवार हनुमानजी का वार है। शास्त्रों के अनुसार,
शनिवार-मंगलवार को करें ये 3 चमत्कारी उपाय, शांत हो जाएगा शनिदेव का कोप

शनिदेव की पूजा के लिए शनिवार को सबसे श्रेष्ठ दिन माना जाता है, परंतु मंगलवार भी उतना ही उत्कृष्ट दिन है। अगर शनिदेव के कोप को शांत करने के लिए दोनों अथवा किसी एक दिन भी कुछ खास उपाय किए जाएं तो शीघ्र ही सफलता मिलती है।

मंगलवार हनुमानजी का वार है। ​शास्त्रों के अनुसार, जिस पर हनुमानजी की कृपा होती है, शनिदेव उस पर सदैव कृपा करते हैं। जानिए, तीन असरदार उपायों के बारे में जो शांत कर देंगे शनिदेव का प्रकोप।

1— पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है जो सभी जीवों के पालनकर्ता हैं। जिस जातक की कुंडली में शनिदेव की स्थिति शुभ न हो तो उसे शनिवार या मंगलवार को पीपल के वृक्ष को तांबे के पात्र से जल चढ़ाकर उसकी सात परिक्रमाएं करनी चाहिए।

2— शनिवार एवं मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ शनिदेव के प्रकोप को शांत कर शुभ फल प्रदान करता है। इस दौरान हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करें और अपने मस्तक पर भी तिलक लगाएं।

3— शनिदेव के प्रकोप को शांत करने का सबसे बेहतरीन उपाय है तेल का दान करना। यह सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है। इसके लिए आप शनिवार को शनिदेव के किसी भी मंदिर में तेल का दान कर दें। शीघ्र ही इसका शुभ फल आपको मिलने लगेगा।

पढ़ें ये भी

इस नदी में हैं हजारों शिवलिंग, Video देखकर आप भी करेंगे भोलेनाथ की शक्ति को नमन 

शनिवार-मंगलवार को करें ये 3 चमत्कारी उपाय, शांत हो जाएगा शनिदेव…

रावण जिंदा होकर फिर लौटेगा? यहां रखा है उसका मृत शरीर

हैरान रह जाएंगे जानकर, वाल्मीकि से भी पहले इस रामभक्त ने लिखी थी रामायण, लेकिन समुद्र में बहा दी!

पढ़िए महान भक्त नरसी मेहता की कथा जब उन्होंने धन के बदले गिरवी रखा मूंछ का बाल

Share this story