Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी का ये सच जानकर डर गई है पाकिस्तानी टीम

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और 4 जून का होने वाला भारत पाक मैच दोनों टीमों की के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण हो रहा है । भारत पाक दोनों ही चिरप्रतिद्विंदी टीमें इसलिए मैच जीतने का दवाब दोनों ही टीमों पर बना हुआ है। इस मैच के इस होने
चैंपियंस ट्रॉफी का ये सच जानकर डर गई है पाकिस्तानी टीम

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से होने जा रहा है  और 4 जून का होने वाला भारत पाक मैच दोनों टीमों की के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण हो रहा है । भारत पाक दोनों ही चिरप्रतिद्विंदी टीमें इसलिए मैच जीतने का  दवाब दोनों ही टीमों पर बना हुआ है।

इस मैच के इस होने वाले भारत पाक की मेैच की बात की जाए तो क्रिकेट विशेषकज्ञयों का मानना है कि भारत  का पलड़ा भारी है । अगर बात पाकिस्तानी टीम की करें तो इसने आज तक चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को नहीं जीता है। इसलिए पाकिस्तानी टीम पर ये दवाब बना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी ये वजह उसे बार बार परेशान करने का काम कर रही है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होने जा रहा है । इस टूर्नामेंट में उतरने वाली आठ टीमों में से सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने  इस खिताब को दो बार जीता है। और इस वक्त यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के पास ही है, जो गत मौजूद चैंपियन है।

भारत  4 जूूून को बर्मिंघम में पाकिस्तान के  खिलाफ उतरने वाला है। विश्वकप में भारत के हाथ हार बार हराने वाली  पाकिस्तानी टीम को इस टूर्नामें में दो बार हरा चुकी है। लेकिन  जहां दो बार खिताब  जीता है तो पाकिस्तान कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई । पाकिस्तान टीम सिर्फ सेमीफाइनल के मुकाबले तक ही पहुंची।

आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को

 शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल

ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

इतिहास के दो महानतम क्रिकेटर, जिन्होंने इस मैच में किया था ऐसा कमाल 

एक नया रिकॉर्ड बनाया है वीरेंद्र सहवाग ने वो भी बिना क्रिकेट खेले

Share this story