Samachar Nama
×

ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

आपको 19 फरवरी 1999 का वो मैच तो याद होगा ही जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, और इस मैच में सचिन के आउट हो जाने के बाद उनके फैंस काफी हंगामा किया था। इस गलत अंपारिंग या गलत क्रिकेट रुल की वजह से सचिन तेंदुलकर आउट हो गए । उनके फैंस
ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

आपको 19 फरवरी 1999 का वो मैच तो याद होगा ही जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, और इस मैच में सचिन के आउट हो जाने के बाद  उनके फैंस काफी हंगामा किया था। इस गलत अंपारिंग या गलत क्रिकेट रुल की वजह से सचिन तेंदुलकर आउट हो गए ।

उनके फैंस इस डिसिजन को लेकर जमकर हंगामा किया था। उनके  फैंस को थमाने के लिए आर्मी का सहारा भी लेना पड़ता था। ख़बर ये कि अब इस क्रिकेट रुल को बदले जाने की कवायद की जा रही है। इस मैच में पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर के पैर लगने से आउट हो गए थे।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एशियन चैंपिंयंसशिप मैच का चौथा दिन था, और भारत को जीतने के लिए 279  रना चाहिए थे, और टीम ने 2 विकेट पर 145 बना लिए थे। सचिन ने इस मैच में तीसरा रन लेने के लिए नॉन स्ट्रॉइक एंड पर क्रिज के अंदर पैर रख दिया, लेकिन इसी दौरान शोएब अख्तर का पैर लगने से, उनका पैर जमीन से उठ गया था।

और उसी वक्त गेंद स्टंप पर लगी, साथ ही सचिन को रन आउट करार दे दिया गय़ा । इस बड़ी वजह से भारत यहटेस्ट मैच 46 रन से हार गया था। लेकिन अब इस नियम को बदले जाने की सिफारिशें की जा रही हैं। सचिन के साथ उस मैच में खेले अनिल कुंबले की अध्यक्षता में आईसीसी क्रिकेट समिति ने गुरुवार को कुछ सिफारिशें की उनमें से एक इस बात से भी जुड़ी हुई।

इसके तहत अगर कोई प्लेयर एक बार क्रिज के अंदर बैट या शरीर का कोई हिस्सा रखा देता है, तो वह किसी भी सूरत में रन आउट नहीं हो सकता है। फिर चाहे गेंद स्टंप पर लगते वक्त बल्ला और शरीर उसका हवा में ही क्यों न हो। इसके साथ ही और कई सिफारिशे की गईँ है।

इतिहास के दो महानतम क्रिकेटर, जिन्होंने इस मैच में किया था ऐसा कमाल 

 एक नया रिकॉर्ड बनाया है वीरेंद्र सहवाग ने वो भी बिना क्रिकेट खेले

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ इस बड़ी वजह से नहीं जा पाए ये दो खिलाड़ी

भारत-पाक के मैच को देखने से इतना क्यों घबरा रही हैं टेनिस स्टार सनिया मिर्जा, पति शोएब को भी नहीं देखना चाहतीं…

अनिल कुंबले की किस बात से इतना खफ़ा है BCCI कि जल्द ही चाहता है एक नया कोच

ना विराट ना रोहित ये कोई और ही निकला जिसने लगा दिया तिहरा शतक और तोड़ दिए सारे बड़े रिकॉर्ड

Share this story