Samachar Nama
×

शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल

भारत में कुश्ती को एक नया मुकाम मिल रहा है अब उसे भी उतना तवज्जो दिए जाने का काम किया जा रहा है जितना किसी अन्य खेल को दिया जाता है। सुशील कुमार का ऐसी पहलवान के रुप में आता है जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा को के दम पर भारत को गौरवन्वित करने काम किया
शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल

भारत में कुश्ती को एक नया मुकाम मिल रहा है अब उसे भी उतना तवज्जो दिए जाने का काम किया जा रहा है जितना किसी अन्य खेल को दिया जाता है। सुशील कुमार का ऐसी पहलवान के रुप में आता है जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा को के दम पर भारत को गौरवन्वित करने काम किया है ।

बता दें की सुशील कुुमार का जन्म भी आज के दिन ही यानि 26 मई 1983 को नजफगढ़ के एक गांव बापरोला 1983 में हुआ था। इनके परिवार में ये  सबसे बड़ें थे। बताया जाता है कि इन्हें सुशील को बचपन से कुश्ती पसंद थी, और उनका लक्ष्य ओलम्पिक में मेडल हासिल करने का था।

शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल
sushil-kumar

इन्होंने मात्र 14 की उम्र में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से अखाड़ा में कुश्ती का प्रशिक्षण लिया। इन्होंने अपनी स्नातक की पड़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। इन्होंने पहलवानी से पहले रेल  विभाग में  भी काम किया है। बता दें की सुशील ने जब कुश्ती खेलन शुरु किया तब इसका इतना क्रेज नहीं था।

इन्होंने विश्व चैंपियंसशिप FILA से 66 किलोग्राम फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था। ये गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे । सुशील के बारे में आपको एक बात हैरान करने  देने वाली मिल सकती है कि सुशील ने अपनी पत्नि सावी को शादी से पहले देखा ही नहीं था।

शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल
सुशील कुमार और सवि

सावी सुशील के गुरु की बेटी थी, जिनके जहां सुशील ट्रेनिंग के लिए जाया करते थे। पर सुशील ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि जब सावी को उन्होंने शादी के बाद देखा तभी उनको पहली नजर में प्यार हो गया। सुशील कुमार अपने आप को बहुत ही शर्मीली मिजाज का बताते हैं।

ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

इतिहास के दो महानतम क्रिकेटर, जिन्होंने इस मैच में किया था ऐसा कमाल 

एक नया रिकॉर्ड बनाया है वीरेंद्र सहवाग ने वो भी बिना क्रिकेट खेले

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ इस बड़ी वजह से नहीं जा पाए ये दो खिलाड़ी

भारत-पाक के मैच को देखने से इतना क्यों घबरा रही हैं टेनिस स्टार सनिया मिर्जा, पति शोएब को भी नहीं देखना चाहतीं…

Share this story