Samachar Nama
×

आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को

एक पालतू तोते की मौत की वजह से एक क्रिकेट को सजा मिली है हो सकता है आप इस बात पर यकिन न करें। पर ये सच है, बता दें तोते की मौत की वजह से न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को 100 घंटे की समाज सेवा की सजा दिलवा दी है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज
आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को

एक पालतू तोते की मौत की वजह से एक क्रिकेट को सजा मिली है हो सकता है आप इस बात पर यकिन न करें। पर ये सच है, बता दें तोते की मौत की वजह से न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को 100 घंटे की समाज सेवा की सजा दिलवा दी है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को शराब पीकर गांड़ी चलाए जाने का दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गई है। बता दें की उनके पालतू तोते को उनके कुत्ते ने मार दिया था, इसी बात से बहुत दुखी होकर उन्होंने ज्यादा शराब पी ली, इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले महीने पुलिस ने पक़ड़ा, तो वे कानूनी रुप से अत्यधिक शराब के नशे थे।

आश्चर्य : तोते की हुई मौत और मिली सजा इस प्रसिद्ध क्रिकेटर को
doug-bracewell

10 साल में शराब पीकर गाड़ी चलाने तीसरा अपराध  था। दरअसल अदालत में बताया गया है कि ब्रेसवेल एक कार्यक्रम थे, तब उनकी वाइफ ने उन्हें फोन किया और बताया की कुत्ते ने पालतू तोते को मार दिया। इसी के बाद ब्रेसवेल ने गाड़ी चलाकर घर पहुंचने का फैसला किया और जल्दबाजी कानूनों का उल्लंघन हो गया ।

ब्रेसवेल के वकील  रॉन मैंसफील्ड ने कहा है कि उनका उद्देश्य कानूनों का उल्लंघन करने का नहीं था, बल्कि उन्हें घर जल्दी पहुंचना था।ब्रेसवेल ने 27 टेस्ट, 14 वनडे और 14 टी 20 मैंच में न्यूूजीलैंड टीम को प्रतिनिधित्व किया है।

 शर्मीले स्वभाव का ये पहलवान भी किसी को पहली नजर में ही दे बैठा था दिल

ये थी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी गलती, जो की थी पाक ने और भुगतना पड़ा था भारत को

इतिहास के दो महानतम क्रिकेटर, जिन्होंने इस मैच में किया था ऐसा कमाल 

एक नया रिकॉर्ड बनाया है वीरेंद्र सहवाग ने वो भी बिना क्रिकेट खेले

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ इस बड़ी वजह से नहीं जा पाए ये दो खिलाड़ी

Share this story