AUS vs IND: T20I में कंगारू टीम पर भारी है विराट सेना, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। तीन टी 20 मैचों की सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के भिड़ंत होगी। सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम को वनडे सीरीज के तहत 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और अब उसकी नजरें कंगारू टीम से बदला लेने पर होंगी।
वैसे दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टीम इंडिया कंगारू टीम पर हावी रही है।अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए टी 20 मैचों के आंकड़ों की बात की जाए तो मेजबान टीम पिछड़ती नजर आती है। दोनों टीमों के बीच कुल 20 बार टी 20 क्रिकेट में मुकाबले हुए हैं। इसमें से टीम इँडिया ने कुल 11 में जीत अपने नाम की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार ही मैच जीता है।
AUS vs IND: T20I सीरीज के आगाज से पहले इस वजह से Virat Kohli की बढ़ी टेंशन
वहीं कंगारू धरती पर खेले गए टी 20 मैचों की बात की जाए तो 9 मैच खेले गए हैं और इनमें से 5 में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों के तहत जीत मिली है। दोनों देशों के बीच सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली के नाम कुल 317 रन हैं।
Aus vs Ind,T20I Match : इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया , देखें प्लेइंग XI
टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद टी 20 क्रिकेट खेलने वाली है। अंतिम बार उसने साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड को टी 20 सीरीज के तहत मात देने का काम किया था। मौजूदा भारतीय टीम में टी 20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो हाल ही में आईपीएल 2020 के तहत अच्छा करके आए हैं।ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि वह कंगारू टीम पर भारी पड़ते हैं या नहीं है।

