Samachar Nama
×

कप्तान कोहली के इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- वाह विराट वाह….

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया है। और अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज पर रहने वाली। पर सीरीज से पहले विराट का एक वीडियो निकलकर सामने आया है जिसके बाद उन्होंने प्रशंसकों की ओर से खूब वाहवाही मिल रही है। ये
कप्तान कोहली के इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- वाह विराट वाह….

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका  के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया है। और अब टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज पर रहने वाली। पर सीरीज से पहले विराट का एक वीडियो निकलकर सामने आया है जिसके बाद उन्होंने प्रशंसकों की ओर से खूब वाहवाही मिल रही है।

ये भी पढ़ें : लगातार 6 गेंदों में स्टंप उड़ाए जाने का कारनामा करके दिखाया है इस गेंदबाज ने

 बता दें की टीम इंडिया ने अपने देश से भले ही दूर हो पर उसने कैंडी में तिरंगा फहारा कर राष्ट्रगान गा कर स्वंत्रता दिवस मनाया । इस दौरान विराट ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज भी दिया है । विराट ने वीडियो में बताया है कि यह मेरे लिए बेहद खास दिन है।

ये भी पढ़ें: तीसरा टेस्ट मैच : पांड्या ने ठोका करियर का पहला शतक और इन दो दिग्गजों के तोड़ दिए रिकॉर्ड

क्योंकि ये दिन मेरे पिता का भी जन्मदिन है, और बचपन के दिनों में जब में दिल्ली में था तब इस दिन को बेहद इंजॉय किया करता था। में अपने परिवार के साथ पंतग उड़ाया करता था, दूर दूर तक भारतीय तिरंगा लहराता हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है ।

ये भी पढ़ें: Video: आखिर इसके पीछे क्या है गहरा राज की ये खिलाड़ी एक स्टंप से करता है बल्लेबाजी की प्रैक्टिस!

दरअसल साल 2006  में अपने पहले रणजी सीजन में कर्नाटक के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था। पर इसके बावजूद  उन्होंने मैच खेला, और करीब 90 रनों की  पारी खेली थी। बता दें की साल 2016 में कोहली ने टेस्ट में सबसे ज्यादा  रन बनाए थे। इसी वजह से उन्हें 2012 का क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया था ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story