Samachar Nama
×

Video: आखिर इसके पीछे क्या है गहरा राज की ये खिलाड़ी एक स्टंप से करता है बल्लेबाजी की प्रैक्टिस!

भारत इन दिनों श्रीलंका दौर पर है और वहां टीम दूसरा टेस्ट मैच जारी है, और मैच में पहले दिन लोकेश राहुल अपनी अर्द्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और 57 रन ही बना पाए। पर फिर भी एक खास कारनामें चर्चित हैं। बता दें की उन्होंने छ: टेस्ट पारियों में अर्द्धशतक
Video: आखिर इसके पीछे क्या है गहरा राज की ये खिलाड़ी एक स्टंप से करता है बल्लेबाजी की प्रैक्टिस!

भारत  इन दिनों श्रीलंका दौर पर है और वहां टीम दूसरा टेस्ट मैच जारी है, और मैच में पहले दिन लोकेश राहुल अपनी अर्द्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और 57 रन ही बना पाए। पर फिर भी एक खास कारनामें चर्चित हैं। बता दें की उन्होंने छ: टेस्ट पारियों में अर्द्धशतक लगाकर गुंडप्पा विश्वनाथ और  राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली।

ये भी पढ़ें : विराट कोहली हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर? पूर्व क्रिकेटर ब्रेटली ने बताई उनकी खूबी, जिसे जानकर आप भी कहेंगे-Virat is the best!

और वह 18 टेस्ट मैचों में 1257 रन बना चुके हैं। और उन्होंने अपनी इस सफलता का राज खोलते हुए बताया है कि वह मैच से पहले एक स्टंप के साथ नेट प्रेक्टिस करते हैं । बता दें बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में वह इस तरह अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं ।

ये भी पढ़ें : जब महंगी कारों के मालिक इस अमीर क्रिकेटर को मामूली टैक्सी में करनी पड़ी सवारी, तो देखकर तमाम प्रशंसकों के होश उड़ गए

वहीं टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने उनकी  इस तरकीब की काफी प्रशांसा की है , बांगड़ का कहना है कि राहुल को स्टंप के साथ साथ बैटिंग करना पसंद है और बेहतर प्रदर्शन के लिए वे नेट पर पसीना बहाते हैं  । राहुल ने खुद माना है कि वे स्टंप से बैटिंग का अभ्यास करते हैं ।

ये भी पढ़ें :   कोहली ने एक दिग्गज क्रिकेटर को दिया ये शानदार तोहफ़ा, जानकर प्रशंसक भी हो जाएंगे ख़ुश

और उन्होंने आरसीबी के साथ खेलते हुए एबी डिविलियर्स को ऐसा करते हुए देखा है, राहुल ने कहा है कि तब मैने उनसे इसके फायदे के बारे में जाना । और इससे मुझे गेंद को करीब से देखने का मौका मिलता है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story