Samachar Nama
×

लगातार 6 गेंदों में स्टंप उड़ाए जाने का कारनामा करके दिखाया है इस गेंदबाज ने

क्रिकेट तो यह रिकॉर्डों का खेल जहां रोज रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। क्रिकेट वैसे कई बार हैट्रिक लगते हुए देखा गया है। पर लगातार 6 गेंदों में 6 विकेट लेना किसी करिश्मा से कम नहीं हैं। बता दें की हाल ही इंग्लैंड में खेले गए जूनियर लेवल क्रिकेट में 13 साल के ल्यूक
लगातार 6 गेंदों  में स्टंप उड़ाए जाने का कारनामा करके दिखाया है इस गेंदबाज ने

क्रिकेट तो यह रिकॉर्डों का खेल जहां रोज रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। क्रिकेट वैसे कई बार हैट्रिक लगते हुए देखा गया है। पर लगातार 6 गेंदों में 6 विकेट लेना किसी करिश्मा से कम नहीं हैं। बता दें की हाल ही इंग्लैंड में खेले गए जूनियर लेवल क्रिकेट में 13 साल के  ल्यूक रॉबिन्सन ने  ऐसा ही कुछ करके दिख लाया है।

ये भी पढ़ें : जब अचानक मैदान पर खूबसूरत अदाओं वाली ये लड़कियां ड्रिंक सर्व करने पहुंच गईं, तो फिर ऐसा कुछ हुआ !

ल्यूक ने अपने एक ओवर में लगातार 6 विकेट लिए हैं। और सबसे हैरान कर देनी वाली बात यहा है कि ल्यूक ने अपनी 6 गेंदों पर ही बल्लेबाजों  सीधा बोल्ड किया है । बता दें की नॉर्थ ईस्ट इंग्लैंड के हफ्टन-ले-स्प्रिंग में फिलाडेल्फिया क्रिकेट की ओर से खेलते हुए, ल्यूक ने अनोखा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : रोहित के सिर बंधेगा टीम इंडिया की कप्तानी का ताज, चौंकिए मत पढ़ लीजिए ये खबर

और इस दौरान खास बात ये रही की उनका पूरा परिवार मैच के दौरान मौजूद  था। ल्यूक जब यह ओवर डाल रहे थे, तब उनके पिता अंपायरिंग  कर रहे थे। जबकि पवेलियन में बैठी उनकी मां स्कोरिंग कर रही थीं। और उनके भाई भी इस मैच का हिस्सा थे। और उनके दादा  मैदान के बहार खड़े होकर मैच देख रहे थे।

ये भी पढ़ें : भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर कपिल देव के मुख से निकले ये महत्वपूर्ण शब्द

लगातार 6 गेंदों  में स्टंप उड़ाए जाने का कारनामा करके दिखाया है इस गेंदबाज ने
ल्यूक

ये भी पढ़ें: Video: आखिर इसके पीछे क्या है गहरा राज की ये खिलाड़ी एक स्टंप से करता है बल्लेबाजी की प्रैक्टिस!

ल्यूक का परिवार भी  उनके इस प्रदर्शन से चकित होकर रह गया है । उनके पिता स्टीफन रॉबिन्स ने खुद कहा है कि वे पिछले 30 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, और हैट्रिक भी  ले चुके हैं , इससे पहले ऐसी घातक गेंदबाजी उन्होंने कभी नहीं देखी।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story