Samachar Nama
×

तीसरा टेस्ट मैच : पांड्या ने ठोका करियर का पहला शतक और इन दो दिग्गजों के तोड़ दिए रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और तीसरे टेस्ट मैच में भी उसने मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इस मैच में कप्तान विराट का पूरा इरादा होगी की वह इस मैच का अपने नाम करके एक नया इतिहास रच दे । ये भी पढ़ें : लगातार
तीसरा टेस्ट मैच : पांड्या ने ठोका करियर का पहला शतक और इन दो दिग्गजों के तोड़ दिए रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है और तीसरे टेस्ट मैच में भी उसने मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इस मैच में कप्तान विराट का पूरा इरादा होगी की वह इस मैच का अपने  नाम करके एक नया इतिहास रच दे ।

ये भी पढ़ें : लगातार 6 गेंदों में स्टंप उड़ाए जाने का कारनामा करके दिखाया है इस गेंदबाज ने

भारत की पहली पारी अच्छी रही है और सभी खिलाड़ी ने अपनी अपनी पारियों का योगदान दिया। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या अपने करियर का पहला शतक लगाकार भारतीय टीम का मजबूत स्कोर खड़ा किया । बता दें की दूसरे दिन टीम इंडिया 487 रन पर ऑलआउट हो गई थी। और अपने करियर तीसरे टेस्ट मैच खेल रहे पांड्या ने अपना पहला शतक जड़ दिया।

ये भी पढ़ें : रोहित के सिर बंधेगा टीम इंडिया की कप्तानी का ताज, चौंकिए मत पढ़ लीजिए ये खबर

पांड्या ने शतक लगाने के साथ कपिल और संदीप पाटील के रिकॉर्ड को तोड़े जाने का काम भी किया है। और बताया जा रहा है कि अब तक किसी भारतीय ने ऐसा कारनामा नहीं किया था। बता दें की पांड़्या ने तेज बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और इस टेस्ट मैच में उन्होंने वनडे मैच की तरह बैटिंग की ।

ये भी पढ़ें: Video: आखिर इसके पीछे क्या है गहरा राज की ये खिलाड़ी एक स्टंप से करता है बल्लेबाजी की प्रैक्टिस!

और पांड्या ने 86 गेंद खेलकर शतक जड़ा दिया । साथ अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने 7 छक्के और 8 चौके लगाए । पारी के 116 ओवर में पांड्या ने लगातार पांच गेंद सीमा रेखा की बाहर पहुंचाईं, इस तरह इस ओवर में 4,4,6,6,6,0 यानी कुल 26 रन बटौरे । इस मैच में पांड्या ने ऐसा करते हुए, भारत की ओर से किसी ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वीले खिलाड़ी बनगए । इस पहले ये रिकॉर्ड में कपिल और संदीप पाटिल के नाम था, उन्होंने एक ओवर में 24-24 रन बनाए थे।

रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पांड्या ने लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में यह रिकॉर्ड तोड़ा । वैसे तीसरा टेस्ट मैच जारी और श्रीलंका पहली पारी मैदान चल रही थी  ख़बर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर की टीम 135 रन  37.4 ओवर में सिमट गई थी।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.  अभी LIKE करें – समाचार नामा

 

Share this story