Samachar Nama
×

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन

महिला क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में तूफानी पारी खेलने हरमनप्रीत कौर की चर्चा चारों तरफ हो रही है । हरमनप्रीत कौर ने करीब 112 गेंदों मेें 171 रन की पारी खेली , उनकी इस पारी के बदौलत ही, इस मैच में भारत 281 रन का स्कोर खड़ा पाया, और इस मैच में भारत
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन

महिला क्रिकेट विश्वकप के दूसरे  सेमीफाइनल मैच में तूफानी पारी खेलने हरमनप्रीत कौर की चर्चा चारों तरफ हो रही है । हरमनप्रीत कौर ने करीब 112 गेंदों मेें 171 रन की पारी खेली , उनकी इस पारी के बदौलत ही, इस मैच में भारत 281 रन का स्कोर खड़ा पाया, और इस मैच में भारत नेे 36 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरमन प्रीत ने खेली तूफानी पारी

हरमनप्रीत ने इस मैच में तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं इसमें महिला क्रिकेट विश्वकप नॉकआउट द्वार सबसे ज्यादा बनकर पहले स्थान पर पहुंच गई है। पर इस हरमनप्रीत कौर का कनेक्शन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग  से निकलकर  सामने आया है ।

ये भी पढ़ें : धोनी ने अपने इस फेेवरेट नंबर को बनाया ब्रांड और यहां खोला पहला स्टोर

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन
Harmanpreet Kaur

बता दें की हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर वीरेंद्र  सहवाग को अपना  आदर्श मानती हैं, और सहवाग को बॉल देखो हिटों करो के फार्मूले पर यकीन करने में विश्वास रखती हैं , और इस बात को  उन्होेंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तूफानी पारी खेलकर  साबित कर  दिया । क्योंकि इस मैच में अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद अगली 26 गेंदों मेें 100 का आंकड़ा छू लिया।

ये भी पढ़ें : ये भारतीय क्रिकेटर देख रहा है 2019 विश्वकप खेलने का सपना, अगर ये खेला तो फिर कौन नहीं खेलेगा जानिए!

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विस्फोटक पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर का सहवाग से निकला ये बड़ा कनेक्शन

ये भी पढ़ें : Video: क्रिकेट का भावुक कर देने पल, जब मैच हारी ये टीम तो सारे खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे

पंजाब के मोगा जिले में आठ मार्च 1989 को हरमनप्रीत का जन्म हुआ था, बताया जाता है कि उन्हें क्रिकेट के अलावा कार चलाने और फिल्में देखने का शौक है और दिलवाले दुल्हनियां जैसी फिल्म उनकी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में हैं ।वैसे 28 वर्षीय हरमन प्रीत ने 2008 में पहला वनडे मैच खेला था, और 2013 इंग्लैंड खिलाफ वर्ल्डकप में पहला शतक जड़ा था ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story