Samachar Nama
×

ये भारतीय क्रिकेटर देख रहा है 2019 विश्वकप खेलने का सपना, अगर ये खेला तो फिर कौन नहीं खेलेगा जानिए!

भारतीय टीम में वापसी कर लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होती है । क्योंकि ऐसा होने से किसी भी खिलाडी़ के करियर को नई उड़ान मिल जाती है, ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी भी टीम वापसी के बाद विश्वकप का खेले जाने का स्वप्न देखा रहा है । ये
ये भारतीय क्रिकेटर देख रहा है 2019 विश्वकप खेलने का सपना, अगर ये खेला तो फिर कौन नहीं खेलेगा जानिए!

भारतीय टीम में वापसी कर लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होती है । क्योंकि ऐसा होने से किसी भी खिलाडी़ के करियर को नई उड़ान मिल जाती है,  ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी भी टीम वापसी के बाद  विश्वकप का खेले जाने का स्वप्न देखा रहा है ।

ये भी पढ़ें : Video: क्रिकेट का भावुक कर देने पल, जब मैच हारी ये टीम तो सारे खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे

बता दें की भारतीय टेस्ट में वापसी पर नजरें टिके बैठे  दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वे अपने शॉट से मिडिल ऑर्डर पर प्रभाव छोड़ने में सक्षम हैं लेकिन कभी विकेट कीपिंग नहीं छोड़गे । घरेलू टीम में लगातार शानदार  प्रदार्शन  करने के बाद  वे एकदिवसीय  अंतर्राष्ट्रीय और टी 20 की  टीम में वापसी जरुर की है पर उन्होंने बल्लेबाज के रुप में ही मौका मिला है।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में ही निकला ये दिग्गज भरत अरुण का चैला, कहा मेरी सफलता में है उनका हाथ

कार्तिक ने पांचवे आखिरी वनडे मैच 50 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ  टी 20 मैच में 48 रन की पारी खेली थी। जब उनसे पूछा गया के वे टीम में विकेट कीपिंग छोड़कर बल्लेबाजी पर करेंगे, तो उन्होंने कहा कि में विशुद्ध विकेटकीपर और विशुद्ध बल्लेबाज हूं, इस तरह में दो कौशल वाला खिलाड़ी हूं , मैं विशुद्ध आलराउंडर किसी भी जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं, मुझे हमेशा से आत्मविश्वास रहा है कि टीम में बल्लेबाज के रुप में खेल सकता हूं।

ये भी पढ़ें Video: क्रिकेट का भावुक कर देने पल, जब मैच हारी ये टीम तो सारे खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे

बता दें की वेैसे तो दिनेश कार्तिक की टीम वापसी हो चुकी है पर , क्या आगे वे उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, ये तो आने वाला  वक्त ही बताएगा, दिनेश कार्तिक 2019 का क्रिकेट विश्वकप भी खेलना चाहते हैं । साथ उन्होंने कहा है कि में वनडे मौके का प्रारुप का इस्तेमाल करुं, लेकिन में इसके बारे में ज्याद सोचकर दवाब नहीं बनाना चाहता, मेरी जब भी मौका  मिले तब रन बनाना है, देश के लिए रन बनाना अच्छा लगाता है, वैसे टीम में वापसी  एक अच्चा अहसास है , लक्ष्य 2019 क्रिकेट विश्वकप खेलने का  है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story