Samachar Nama
×

धोनी ने अपने इस फेेवरेट नंबर को बनाया ब्रांड और यहां खोला पहला स्टोर

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के कितने सफल कप्तान रहे हैं इस बात के प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है, हम धोनी ने भारत को कई महत्वपूर्व खिताब दिलाएं है जिसमेें विश्वकप जैसा महत्वपूर्ण खिताब भी शामिल है । धोनी क्रिकेट की दुनिया में भी ख़ूब दौलत शौहरत कमाई है, पर अब वे व्यवसाय
धोनी ने अपने इस फेेवरेट नंबर को बनाया ब्रांड और यहां खोला पहला स्टोर

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के कितने सफल कप्तान रहे हैं इस बात के प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है, हम धोनी ने भारत को कई महत्वपूर्व खिताब दिलाएं है जिसमेें विश्वकप जैसा महत्वपूर्ण खिताब भी शामिल है । धोनी क्रिकेट की दुनिया में भी ख़ूब दौलत शौहरत कमाई है, पर अब वे व्यवसाय में हाथ डालने जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें : ये भारतीय क्रिकेटर देख रहा है 2019 विश्वकप खेलने का सपना, अगर ये खेला तो फिर कौन नहीं खेलेगा जानिए!

बता दें की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी परफ्यूम  और रेसिंग टीम के बाद अब अपना आउटलेट स्टोर लेकर आए हैं, और इस तरह धोनी प्रयत्क्ष रुप से व्यवसाय के क्षेत्र में उतर गए हैं , दरअसल धोनी ने गुरुवार को हजारों फैंस की भीड़ के बीच धोनी अपने पहले आलटलेट ‘सेवन’ की  ओपनिंग की है।

ये भी पढ़ें : Video: क्रिकेट का भावुक कर देने पल, जब मैच हारी ये टीम तो सारे खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे

रांची के न्यूक्लियस मॉल में अपने पहले आउटलेट का उद्धाटन करते हुए, उन्होंने कहा है कि इस तरह के स्टोर पूरे देश में खोले जाएंगे। और स्टोर मुख्य रुप से लाइफ स्टाइल और सेहत से जुड़ी चीजों से संबंध रखेगा, रांची के बाद दिल्ली और बैंगलोर जैसी सिटी  मेें स्टोर खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में ही निकला ये दिग्गज भरत अरुण का चैला, कहा मेरी सफलता में है उनका हाथ

धोनी ने अपने इस फेेवरेट नंबर को बनाया ब्रांड और यहां खोला पहला स्टोर

ये भी पढ़ें Video: क्रिकेट का भावुक कर देने पल, जब मैच हारी ये टीम तो सारे खिलाड़ी फूट फूट कर रोने लगे

 

ख़बरों की माने धोनी कहा की साल के अंत तक  20 से 25 और ऐसे आउटलेट स्टोर खोले जाएंगे । और 2020 तक पूरे देश में इनकी संख्या 275 तक ले जाई जाएगी । धोनी ने का इस संदर्भ में कहना है कि सेवन अपने आप में एक ब्रांड होगा, प्रशंसकों से बातचीत करते हुए, धोनी ने कहा है पिछले 10 साल में पहली बार वे अपने शहर में इस तरह निकल पाएं है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story