Samachar Nama
×

क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े एक नामी खिलाड़ी रहे हैं जिनकी लोकप्रियता कई मायनें हैं , दुनिया भर में वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट फैंस है जो उनसे लगाव रखते हैं। एक समय वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे , पर बाद मेें परिस्थितियां बदली
क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े एक नामी खिलाड़ी रहे हैं जिनकी लोकप्रियता कई मायनें हैं , दुनिया भर में  वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट फैंस है जो उनसे लगाव रखते हैं। एक समय वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल  रहे थे , पर  बाद मेें परिस्थितियां बदली  और  रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए।

ये भी पढ़ेंटीम इंडिया के कोच की नियुक्ति हो सकती है रद्द, जानिए क्यों

वीरेंद्र सहवाग कोच ना बनने के बाद कनाडा छुट्टियों मनाने के लिए चले गए हैं शायद वे इस गम को भुलाना चाहते होंगे। वैसे तो क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों के पास बने ही रहते हैं । और सहवाग की मैच के दौरान कॉमेंट्री का तो सवाल ही नहीं है ।

ये भी पढ़ें : अपने इस खास बल्ले को आखिर क्यों दान करने जा रहा है ये धुरंधर क्रिकेटर

क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

वैसे कोच चयन की ख़बरों की बात की  जाए तो ये बात निकलकर सामने आई है कि क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सहवाग कोच बनाए जाने को लेकर भी सहमति थी,  पर जब प्रशासनिक समित के प्रमुख विनोद राय को बताया गया है की सीएसी से फैसल नहीं हुआ है ।

क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

ये भी पढ़ें : कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

तो उन्होंने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से टीम का विचार  जानने का नाम की घोषणा किए जाने की बात कही थी।  बताया जाता है कि राहुल जौहरी ने विराट कोहली, टीम के अन्य सदस्य से बात की जिसमें रवि शास्त्री की नाम  निकलकर सामने आया जिसकी सूचना उन्होंने विनोद राय को दी।  वैसे क्रिकेट जगत में वीरेंद्र सहवाग की गिनती विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में होती है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story