Samachar Nama
×

कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं, पर इससे बढ़ी बात उनके लिए क्या हो सकती है । पर ख़बरों की माने तो रवि शास्त्री कोच बनकर भी खुश नहीं है और कोई बात है जो उन्हें परेशान करे जा रही है। बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद
कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं, पर इससे  बढ़ी बात उनके लिए क्या हो सकती है । पर ख़बरों की माने तो रवि शास्त्री कोच बनकर भी खुश नहीं है और कोई बात है जो उन्हें परेशान करे जा रही है। बता दें  की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद , बीसीसीआई ने कोच चयन प्रक्रिया शुुरु की थी, और रवि शास्त्री को मुख्य कोच के रुप में नियुक्ति किया गया है ।

ये भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा के बारे में ये गहरी सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अपने सहयोगी जहीर खान की मौजूदगी के बावजूद भारत अरुण को गेंदबाजी कोच के रुप में वापसी करने के लिए कह सकते हैं । बता दें गेंदबाज कोच के लिए रवि शास्त्री की पहली पसंद भारत अरुण थे, और इस आधार पर ये मान कर चला जा सकता है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान की नियुक्ति के मामले में रवि शास्त्री से सलाह मशिवरा नहीं किया ।

कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

ये भी पढ़ें — कोच बनने के बाद रवि शास्त्री पर इन ग्रहों का रहने वाला है जोर, जानिए क्या होगा टीम इंडिया का

जहीर को लेकर ये बात निकलकर कर सामने आई है की वे 250 दिन का समय हीं दे पाएंगे, जो कि पूर्णाकालिक कोच के लिए जरुरी होता है ।और वे 100 दिन से अधिक समय के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं , वैसे तो अभी तक जहीर खान का सैलरी पैकेज भी तैयार नहीं किया गया है इसको लेकर अभी तक बातचीत चल रही है ।

कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने विराट कोहली को कह दी है ये बात, क्रिकेट जगत में हलचल

गेंदबाजी कोच के मामले रवि शास्त्री अरुण का नाम सुझाया था,  पर सीएएसी की एक सदस्य इसके खिलाफ था। शास्त्री ने इसके अलावा जैसन गिलेस्पी  को गेंदबाजी कोच के  रुप में नियुक्त करने की सलाह दी थी । वहीं वेंकेटश प्रसाद को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है, लेकिन फिर भी लगता है कि रवि शास्त्री भारत अरुण के नाम पर ही समिति रखने वाले हैं ।

ये भी पढ़ें :  इन गेंदबाजों के मैदान में आते ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने, कोई देखता था आसमान में तो कोई पोछने लगता था पसीना, बल्ला पकड़ते ही कांप जाते थे हाथ!

इस संदर्भ में बीसीसीआई के विश्ववसनीय सूत्रोंं  से पता चलता है कि शास्त्री इस हफ्ते तक शीर्ष अधिकारियों और प्रशासक समिति से मिल सकते हैं । एक तरफ यह मानकर चला जा रहा है कि रवि जहीर का पूरा सम्मान करते पर, उन्हें और टीम इंडिया को पूर्णकालिक कोच की जरुरत है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story