Samachar Nama
×

अपने इस खास बल्ले को आखिर क्यों दान करने जा रहा है ये धुरंधर क्रिकेटर

क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को अपने बल्लेे से बहुत प्यार होता है क्योंकि उसकी दम पर रिकॉर्ड बनाकर वह क्रिकेट में नाम कमाता है । पर जब यही क्रिकेटर अपना कोई अमूल्यवान बल्ले को किसी को दान कर दे, तो यह बात कोई छोटी मोटी बात नहीं है। पर एक बल्लेबाज ने ऐसा ही करके
अपने इस खास बल्ले को आखिर क्यों  दान करने जा रहा है ये धुरंधर क्रिकेटर

क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को अपने बल्लेे से बहुत प्यार होता है क्योंकि उसकी दम पर रिकॉर्ड बनाकर वह क्रिकेट में नाम कमाता है । पर जब यही क्रिकेटर अपना कोई अमूल्यवान बल्ले को किसी को दान कर दे, तो यह बात कोई छोटी मोटी बात नहीं है। पर एक बल्लेबाज ने ऐसा ही करके दिखाया है और तमाम क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है ।

ये भी पढ़ें : कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

बता दें की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान ने जिस बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाए थे, उस बल्ले को वांचितों के लिए काम करने वाली संस्था के लिए दान कर दिया है । यूनिस खान ने अपना ये बल्ला द सिटीजंस फाउंडेशन नामक संस्था को दान  किया है जो गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है।

अपने इस खास बल्ले को आखिर क्यों  दान करने जा रहा है ये धुरंधर क्रिकेटर

ये भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा के बारे में ये गहरी सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे

यूनिस खान ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा है कि” मैने  द सिटीजंस फाउंडेशन  से वादा किया था, मैं जब भी दस हजार रन बनाऊंगा तब अपना बल्ला उन्हें दान कर दूंगा, और मैने अपना वादा पूरा कर दिया है । साथ उन्होंंने बताया है  कि मैने बल्ले के साथ ही मुझे मिलने वाले 1 करोड़ रुपए भी संस्था का दिए जाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें — कोच बनने के बाद रवि शास्त्री पर इन ग्रहों का रहने वाला है जोर, जानिए क्या होगा टीम इंडिया का

यूनिस इस संदर्भ में और बताते हुए कहते है कि ये संंस्था शिक्षा से जुड़ी बेहतर काम कर रही है जिससे जुड़कर मैं भी बहुत खुश हूं , क्योकिं ये  शिक्षा के लिेए तरक्की कर रहा है जिसकी हमें भी मदद करनी चाहिए । यूनिस खान कहते हैं कि दस हजार रन हवा नहीं बनते हैं बल्कि इसके पीछे कड़ मेहनत होती है।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने विराट कोहली को कह दी है ये बात, क्रिकेट जगत में हलचल

बता दें इस साल वेस्टइंडीज के दौरे पर दसहजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे । यूनिस ने 116 टेस्ट मैचों की 208 पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए थे, और इसके बाद ही ये अपने  उस बल्ले को इस संस्था को करने जा रहे हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story