Samachar Nama
×

टीम इंडिया का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने विराट कोहली को कह दी है ये बात, क्रिकेट जगत में हलचल

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं और कमान उनके हाथ में, कोच चयन की प्रक्रिया के दौरान ही ख़बरों में ये बात निकलकर सामने आ गई थी । विराट कोहली की कोच रुप में पहली पसंद रवि शास्त्री हैं, ख़बरों की माने तो रवि शास्त्री औ विराट के बीच अच्छे संबंध बताए
टीम इंडिया का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने विराट कोहली को कह दी है ये बात, क्रिकेट जगत में हलचल

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच बन गए हैं और कमान उनके हाथ में, कोच चयन की प्रक्रिया के दौरान ही ख़बरों में ये बात निकलकर सामने आ गई थी । विराट कोहली की कोच रुप में पहली पसंद रवि शास्त्री हैं,  ख़बरों की माने तो रवि शास्त्री औ विराट के बीच अच्छे संबंध बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें :  इन गेंदबाजों के मैदान में आते ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने, कोई देखता था आसमान में तो कोई पोछने लगता था पसीना, बल्ला पकड़ते ही कांप जाते थे हाथ!

रवि शास्त्री ने कोच बनने के बाद पहली बार बयान जारी किया है जिसके बाद सौरव गांगुली के साथ रिश्तों को लेकर तमाम बातों पर विराम लग गया है। बता दें की सौरव गांगुली  क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं । हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि बहस तो  होगी पर हमे बड़े चित्र की तरफ  देने के की जरुरत है, उन्होंने मुझे  साक्षात्कार के दौरान कुछ दिलचस्प सवाल पूछे, हमें आगे बढ़ना और व्यक्तियों से कोई फर्क नहीं पड़ता । और हम सभी को अब भारतीय क्रिकेट के लिए श्रेष्ठ कार्य करना है ।

ये भी पढ़ें : विराट की छोटी – मोटी नहीं ये सबसे बड़ी और शर्मनाक गलती है, आपने जानी तो आप भी कोसेंगे

शास्त्री  ने इस संबंध में कहा है कि मुुख्य लक्ष्या टीम को  अपार सफलता तक पहुंचना है , और इन्हें इसके लिए कप्तान के साथ मिलकर रणनीति तैयार करनी होगी ,और यही बात भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ रहने वाली है , इस दौरान ही उन्होंंने ये भी कहा है कि कोहली हालफिलहाल अपने उच्च स्तर तक भी नहीं पहुंचे हैं । और अगले सात आठ वर्ष के दौरान एक अलग स्तर पर पहुंच जाएंगेे।

ये भी पढ़ें : एक कोच चयन के लिए इतना हंगामा वो भी दो बड़े दिग्गजों के बीच, बाप रे बाप गजब हो गया

साथ ही शास्त्री ने टीम इंडिया को लेकर कहा है कि  इस टीम में बेस्ट बनने केे पूर्ण क्षमताएं मौजूद है । गेंदबाजों पर भी उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा है कि ये विदेशों में अच्छा कर सकते हैं और  टीम को जीत भी दिलवा सकते हैं। बता दें की टीम इंडिया के  लिए रवि शास्त्री के मुख्य कोच बनन के लिए जहीर खान को बॉलिंग कोच और राहुल द्रविड् को विदेशी दौरों का बल्लेबाजी  कोच नियुक्त किया गया है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story