Samachar Nama
×

आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने दिग्गज Ramiz Raja की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ?

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रमीज राजा और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के बीच जुबानी जंग जारी है। दरअसल रमीज राजा का मानना है कि मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक संन्यास की कगार पर हैं और इसलिए टी 20 विश्व कप तक इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाना चाहिए। AUS vs IND: स्टार स्पोर्ट्स
आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने  दिग्गज  Ramiz Raja  की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ?

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रमीज राजा और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के बीच जुबानी जंग जारी है। दरअसल रमीज राजा का मानना है कि मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक संन्यास की कगार पर हैं और इसलिए टी 20 विश्व कप तक इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

AUS vs IND: स्टार स्पोर्ट्स नहीं बल्कि इन चैनलों पर होगा ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैचों का प्रसारण

आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने  दिग्गज  Ramiz Raja  की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ? रमीज राजा के द्वारा कही गई यह बात मोहम्मद हफीज को पसंद नहीं आई और दिग्गज ने इसके लिए उन पर पलटवार किया।रमीज राजा को जवाब देते हुए मोहम्मद हफीज ने कमेंट करते हुए कहा, पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर रमीज राजा के योगदान को मैं नकार नहीं रहा हूं। मैं उनके विचार का सम्मान करता हूं। लेकिन उनकी क्रिकेट की समझ और खेल के प्रति उनकी जागरूकता को लेकर मुझे संदेह है।

लंबे ब्रेक के बाद भारत में Cricket की वापसी , ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा ये T20 टूर्नामेंट

आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने  दिग्गज  Ramiz Raja  की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ? अगर आप मेरे 12 साल के बेटे की बात करेंगे तो उसके खेल की समझ रमीज भाई से बेहतर है। गौरतलब है कि वैसे तो मोहम्मद हफीज उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं और इसलिए रमीज राजा का मानना है कि टी 20 विश्व कप को ध्यान रखते में हुए सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका देना चाहिए।

AUS VS IND: रोहित-ईशांत की चोट को लेकर आया अपडेट, जानें TEST सीरीज में खेलेंगे या नहीं ?

आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने  दिग्गज  Ramiz Raja  की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ? बता दें कि मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक लंबे वक्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए लाहौर कलंदर्स को फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिया था। मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं और टी 20 विश्व कप के बाद ही वह संन्यास के बारे में सोच सकते हैं।आखिर क्यों Mohammad Hafeez ने  दिग्गज  Ramiz Raja  की तुलना अपने 12 साल के बेटे से की ?

Share this story