Samachar Nama
×

ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे! जानोगे तो चौंकोगे

टीम इंडिया कोच को लेकर देश के क्रिकेट प्रशंसकों की भी धड़कने बड़़ी हुई है कि ना जाने अब कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच। अनिल कुंबले के इस्तीफ दिए जाने के बाद कोच पद के लिए दावेदारियां बढ़ती जा रही है, एक टीम और टीम इंडियी वेस्टइंडीज में मैच खेल रही है तो
ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे!  जानोगे तो चौंकोगे

टीम इंडिया कोच को लेकर देश के क्रिकेट प्रशंसकों की भी धड़कने बड़़ी हुई है कि ना जाने अब कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच। अनिल कुंबले के इस्तीफ दिए जाने के बाद कोच पद के लिए  दावेदारियां बढ़ती जा रही है,  एक टीम और टीम इंडियी वेस्टइंडीज में मैच खेल रही है तो दूसरी तरफ बीसीसीआई नए कोच को नियुक्ति किए  जाने के प्रक्रिया सम्पन्न कर रही है।

ये भी पढ़े:टीम इंडिया के कोच पद के लिए करें आवेदन पर उससे पहले जान लें कोच को करने पड़ते है कितने नीच काम 

टीम इंडिया के कोच पद के लिए यूं तो कई दिग्गज आवेदन कर रहे हैं जिनमें वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी,डोडा गणे,  लालचंद जैसी खिलाड़ी पर , अब इस पद के लिए रवि शास्त्र भी आवेदन कर रहे हैं जिसके बाद से सोशल मीडियाा में चुठकलो दौर शुुरु हो गया है।

ये भी पढ़े :इस धुरंधर बल्लेबाज का आशिकाना मिजाज देखोगे तो आप भी कह उठोगे वाह

ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे!  जानोगे तो चौंकोगे

सोशल मीडिया पर कुछ  प्रशंसकों ने तो रविशास्त्री की तुलना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से की है, जो अपने 10 के कार्यकाल के दौरा चुप्प रहा करते थे। ज्यादा किसी मुद्दे पर बोला नहीं करते थे । मनमोहन सिंह पर लोग हमेशा चुप्पी  साधे रहने का आरोप लगाते रहते हैं ।

 

ये भी पढ़े :क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे!  जानोगे तो चौंकोगे

पर इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगो सिर ये भूत सवार हो गया है कि रवि शास्त्री की तुलना  पूर्व प्रधानमंत्री से मनमोहन सिंह से कर रहे है, जो हमेशा अपनी चुप्पी साधे हुए रहते थे ।

ये भी पढ़े : अंडर-17 विश्व कप में भारत के मैच दिल्ली में कराने को तैयार हुआ फीफा

ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे!  जानोगे तो चौंकोगे

ये भी पढ़े: इस दिन आगाज होने जा रहा है प्रो कबड्डी लीग का , पहली बार 12 टीमें हो रही हैं शामिल

एक ओर इस बात से भी इनकर नहीं  किया जा सकता हैै की पिछली बार भी विराट कोहली ने रविशास्त्री को अपनी पहली पसंद के रुप में रखा था । और इस बार ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो सकता की कौन होगा भारत का नया कोच ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story