Samachar Nama
×

टीम इंडिया के कोच पद के लिए करें आवेदन पर उससे पहले जान लें कोच को करने पड़ते है कितने नीच काम

भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन दिनों कई सारी मुश्किलों का सामना कर रहा है, एक टीम इंडिया नए कोच को लेकर चर्चा हो रही है तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज में मैच खेल रही है । भारतीय टीम के नए कोच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, अभी तक साफ तौर से यह स्पष्ट
टीम इंडिया के कोच पद के लिए करें आवेदन पर उससे पहले जान लें कोच को करने पड़ते है कितने नीच काम

भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन दिनों कई सारी मुश्किलों का सामना कर रहा है, एक टीम इंडिया नए कोच को लेकर चर्चा हो रही है तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज में मैच खेल रही है । भारतीय टीम के नए कोच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, अभी तक साफ तौर से यह स्पष्ट नहीं हो पा  रही है कि टीम के कोच पद पर कौन काबिज होगा ।

ये भी पढ़े :इस धुरंधर बल्लेबाज का आशिकाना मिजाज देखोगे तो आप भी कह उठोगे वाह

अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद विराट और कुंबले का मसला विवादों में रहा है, कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के पीछे विराट के रवैया को ही दोषी माना गया । विराट  और कुंबले के उस विवाद की पूरे देश में आलोचना हुई है, एक ओर जहां तमाम लोग कुंबले इंस्तीफा को समर्थन दे रहे थे, तो दूसरी ओर विराट की इसको लेकर आलोचना की जा रही थी।

ये भी पढ़े :ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे! जानोगे तो चौंकोगे

आलोचना किए जाने में बड़े दिग्गज और क्रिकेट तक शामिल हो गए, गवास्कर से लेकर द्रविड़ तक को यह बात नहीं पच रही थी । आलोचना के इसकी चर्चा उस वक्त और तेज हो  गई जब आईपीएल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने कुंबले और विराट कोहली के विवाद को लेकर टिप्पणी कर दी ।

ये भी पढ़े :क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

 

टीम इंडिया के कोच पद के लिए करें आवेदन पर उससे पहले जान लें कोच को करने पड़ते है कितने नीच काम

ये भी पढ़े :आखिर कौन है ये शख्स जो टीम इंडिया का कोच बनकर विराट को सबक सिखाना चाहता है

उन्होंने कोहली पर निशाना साधते हुए लिखा कि कृप्या भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन कीजिए ।योग्यता है यात्रा कार्यक्रम बना सकता हो, होटल रुम बुक कर सकता हो, बीसीसीआई और भारतीय कप्तान का अाज्ञाकारी हो । इनके इस ट्विट को लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर विराट की मनमानी पर तंज मारा है ।

ये भी पढ़े : Video: मैदान में जाकर छक्के- चौके ऐसे ही नहीं जड़ते शिखर धवन बल्कि उसके लिए ऐसा कुछ करना पड़ता है

इससे पहले भी ये आईपीएल के दौरान ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी की निशाना बना चुके हैं और अब उन्होंने कुंबले और विराट के विवाद को लेकर अब ऐसा कुछ कह दिया है। बता दें की बीसीसीआई ने वैसे तो कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है जिसमें कई दिग्गज के नाम शामिल होते जा रहें है , वीरेंद्र सहवाग , रवि शास्त्री, वेंकटेस प्रसाद और टॉ मूडी ऐसे ही खिलाड़ी हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story