Samachar Nama
×

क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

क्रिकेट की दुनिया विवादों से घिरी हुई दिखाई देती है और इसलिए यह माना जाता है । कई विवाद खिलाड़ियों को ही ले डूबते हैं । ऐसे कुछ विवाद चल रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट( सीए ) के बीच , बता दें की हाल में बोर्ड ने ने वेतन और करार संबंधी विवादों के बीच एक
क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

क्रिकेट की दुनिया विवादों से घिरी हुई दिखाई देती है और इसलिए यह माना जाता है । कई विवाद खिलाड़ियों को ही ले डूबते हैं । ऐसे कुछ विवाद चल रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट( सीए ) के बीच , बता दें की हाल में बोर्ड ने ने वेतन और करार संबंधी विवादों के बीच एक और कड़ा फैसला लिया।

ये भी पढ़े :VIDEO: क्रिकेट की इन हॉटेस्ट सुंदरियों को देखोगे तो बांकी सब कुछ भूल जाओगे

दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि अगर खिलाड़ी बिना बोर्ड की मंजूरी के किसी टूर्नामेंट में खेलेते हैं तो बोर्ड उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगा देगा । इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलाई खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ सकती है ।

ये भी पढ़े : अंडर-17 विश्व कप में भारत के मैच दिल्ली में कराने को तैयार हुआ फीफा

साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने राज्य ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ को इस बात से प्रमुख रुप से अवगत भी कर दिया है, बता दें की  बीते कुछ  दिनों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के बीच विवाद चल रहा है ।और खिलाड़ियों के साथ मौजूद करार 30 जून को खत्म हो रहा है ।

ये भी पढ़े: इस दिन आगाज होने जा रहा है प्रो कबड्डी लीग का , पहली बार 12 टीमें हो रही हैं शामिल

क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

वहीं क्रिकेट बोर्ड में से वेतन का जो करार ऑस्ट्रेेलियाई खिलाड़ियों  के लिए गया है , उससे सभी क्रिकेटर खुश नहीं है । क्रिकेटर की मांगों है कि बोर्ड  अपनी आय में से उन्हें भी हिस्सा दें। पर क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया । उसका कहना है कि ऐसा करने से जमीनी स्तर पर खेलों की स्थिति सुधारने के लिए धन नहीं बचेगा ।

ये भी पढ़े : Video: मैदान में जाकर छक्के- चौके ऐसे ही नहीं जड़ते शिखर धवन बल्कि उसके लिए ऐसा कुछ करना पड़ता है

क्रिकेट की सबसे बड़ी धुरंधर टीम पर मंडराया साया, कहीं क्रिकेट ग्राउंड से हो ना जाए इसकी छुट्टी

ये भी पढ़े: जिस बमुराह की नो बॉल पर कोई नहीं बोला, उससे जीवनदान पाने वाला ये पाक खिलाड़ी ऐसा कुछ कह रहा है

विवाद के चलते ही टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था की अगर बोर्ड का रवैया ऐसा ही रहा है , तो फिर टीम एशेज सीरीज को खेलने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं बचेगा ।ऑस्ट्रेलिया टीम की गिनती दुनिया भर की सबसे बड़ी शक्तिशाली टीम के रुप में होती है, पर विवादों के चलते हैं , खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच मुश्किले बढ़ती जा रही है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story