Samachar Nama
×

IND vs WI : लो स्कोर मैच में वेस्टइंडीज ने 11 रनों से दी भारत को मात, सीरीज ड्रॉ होने का चांस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है , 2 जुलाई इस सीरीज तीसरे एकदिवसीय मैच खेला गया है जिसमें वेस्टइंडीज ने लो स्कोर के मैच में भारत को 11 रनों से मात दे दी । इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था दूसरा और तीसरे वनडे
IND vs WI :  लो स्कोर मैच में वेस्टइंडीज ने 11 रनों से दी भारत को मात, सीरीज ड्रॉ होने का चांस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच  पांच मैचों की वनडे सीरीज जारी है , 2 जुलाई इस सीरीज तीसरे एकदिवसीय मैच खेला गया है जिसमें वेस्टइंडीज ने लो स्कोर के मैच में भारत को 11 रनों से मात दे दी । इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था दूसरा और तीसरे वनडे मैच भारत ने अपना नाम किया था । अब चौथे वनडे को वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज को 2-1 से बराबर कर लिया है। वैसे सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका भी वेस्टइंडीज के पास बचा हुआ है।

ये भी पढ़े: क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन का बहुत ही लो स्कोर बनाया है , लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 176 रन पर सिमट गई । भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कप्तान जेसन होल्डर और विलियम्स ने अहम भूमिका निभाई ।

ये भी पढ़े : क्या वेस्टइंडीज 2019 का विश्वकप खेल पाएगी या नहीं मिल पाएगा चांस, कमेंट में दें अपनी राय

उन्होंने पांच विकेट झटकर यह मैच अपने टीम के नाम किया । भारत की ओर से इस मैच में रहाणे ने 91 बॉलों में सर्वाधिक 61 रन बनाए । वहीं इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसेे धीमा अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने 114 गेदों में मात्र 54 रन बनाए । धोनी ने 108 गेंद में 50 रन पूरे किए थे।

ये भी पढ़े़ : तीसरे वनडे मैच में धोनी ने खेली ऐसी पारी कि रिकॉर्डों के ढेर लग गए

मैच के बाद विराट कोहली ने अपने बयान में कहा है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की थी । वेस्टइंडी की ओर से भी कई बड़ी पारी इस मैच में नहीं खेली गई थी । इस मैच में इविन लुईस ने 35 रन , काइली होप  ने 35 रन की पार का योगदान इस मैच में दिया। भारत की ओर से उमेश यादव ने 3 , हार्दिक पांड्या 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story