Samachar Nama
×

क्या वेस्टइंडीज 2019 का विश्वकप खेल पाएगी या नहीं मिल पाएगा चांस, कमेंट में दें अपनी राय

भारत और वेस्टइंडी के बीच पांच मैच की वनडे सीरिज खेली जा रही है, जिसमें भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। और भारतीय टीम का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया है , पर दूसरे ही वनडे मैच में भारत ने जीती दर्ज की उसके बाद उसने तीसरे वनडे मैच को भी
क्या वेस्टइंडीज 2019 का विश्वकप खेल पाएगी या नहीं मिल पाएगा चांस, कमेंट में दें अपनी राय

भारत और वेस्टइंडी के बीच पांच मैच की वनडे सीरिज खेली जा रही है, जिसमें भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। और  भारतीय टीम का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया है , पर दूसरे ही वनडे मैच में भारत ने जीती दर्ज की उसके बाद  उसने तीसरे वनडे मैच को भी अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े़ : तीसरे वनडे मैच में धोनी ने खेली ऐसी पारी कि रिकॉर्डों के ढेर लग गए

भारत ने शुक्रवार को तीसरे वनडे मैच को जीत लिया है और सीरीज पर 2-0 के  साथ कब्जा कर लिया है । वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल बड़ती जा रही हैं । क्योंकि पहले उसकी आईसीसी वनडे रैंकिंग 9 होने की वजह से वह विश्वकप 2019 के सीधे प्रवेश नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़े : IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

क्या वेस्टइंडीज 2019 का विश्वकप खेल पाएगी या नहीं मिल पाएगा चांस, कमेंट में दें अपनी राय

और अब लगातार हो रहे मैचों में खराब प्रदर्शन उसके विश्वकप में खेलने के अवसर को करारा झटका दिया है । इससे पहले अफगानिस्तान के साथ हुई तीन मैचों की वनडे सीरिज के बराबर हो जाने से सीधे विश्वकप में प्रवेश के रास्ते बंध हो गए है । वेस्टइंडीज की रैंकिंग पिछले लंबे वक्ते घिरी है जिसके बाद आज वह  9  नौंवे नंबर पर आ चुकी है ।

ये भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग का ये भावुक कर देना वाला वीडियो, आपकी आंखों में भी आंसू ला देगा

भारत से वनडे मैचों की सीरीज खेलने के दौरान उसके पास एक मौका था जब  वनडे रैंकिंग को सुधार सकती था ।पर भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़ता हासिल कर ली है । इसलिए वेस्टइंडीज के मुश्किल बड़ी हुई नजर आ रहे ही हैं।  भारत से मैच से पहले उसकी 77 रेंटिंग थी, और वह सीधे क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों में भी शामिल नहीं रही थी। इस मामले में बांग्लादेश जैसी टीम ने भी उसका पछाड़ा रखा है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story