Samachar Nama
×

क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट

विराट कोहली और अनिल कंबले के विवाद ने लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटौरी है । एक ओर देश के तमाम लोगों ने विराट कोहल के व्यवहार को लेकर आलोचना की दूसरी तरह अनिल कंबले के समर्थन किया है। अब भारत के नए कोच को लेकर चर्चा इन दिनों तेज हो गई है। ये भी
क्या कुंबले विवाद के बाद  विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट

विराट कोहली और अनिल कंबले के विवाद ने लोगों  के बीच काफी सुर्खियां बटौरी है । एक ओर देश के तमाम लोगों ने  विराट कोहल के व्यवहार को लेकर आलोचना की दूसरी तरह अनिल कंबले के समर्थन किया है। अब भारत के नए कोच  को लेकर चर्चा इन दिनों तेज हो गई है।

ये भी पढ़े : क्या वेस्टइंडीज 2019 का विश्वकप खेल पाएगी या नहीं मिल पाएगा चांस, कमेंट में दें अपनी राय

नए कोच को लेकर विराट से जब  पूछा गया कि जब इस समय में चारों तरफ टीम की आलोचना हो रही है तो आप किस तरह  की कोच की आशा कर रहे हैं, तो विराट ने कहा है कि इसको लेकर में किसी की भी अालोचना नहीं करुंगा और नहीं निशान साधूंगा । और नही कोई डिटेल दूंगा। और टीम होने के नाते हम किसी भी प्रकार की चिंता  नहीं करते । इस संबंध में बीसीसीआई हमसे पूछेगा तो हम टीम होने के नाते अपनी राया देंगे ।

ये भी पढ़े़ : तीसरे वनडे मैच में धोनी ने खेली ऐसी पारी कि रिकॉर्डों के ढेर लग गए

विराट कोहली ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा  कि बीसीसीआई ने नए कोच के चयन के लिए एक समिति का गठन किया है। और अपना काम कर रही है । इस समय मेरी टीम का पूरा ध्यान मैच पर रहने वाला  है।और इसके अलावा हमारा ध्यान और कहीं नहीं है ।

ये भी पढ़े : IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

और हमने नए कोच को लेकर कमेठी को अपनी राय बता दी है।  और इससे ज्यादा हम इस बारे में और कुछ नहीं बोल सकता है।विराट नए कोच  के मसले अपने आपको बचाते हुए दिख रहे थे , और ये जता रहे थे की उन्हें इन सब मामलों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story