Samachar Nama
×

एक तरफ इस महिला क्रिकेटर ने किया देश का नाम रोशन, तो वहीं इस क्रिकेटर ने कैमरे के सामने उसके साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत

इन दिनों महिला क्रिकेट विश्वपकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, विश्वप कम लगातार जीत दर्ज कर रही भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान मिताली राज कर रही हैं। जिसे देखकर लगता है कि भारत में महिला और पुरुषों के बीच दूरियां मिटती जा रही हैं । ये भी पढ़ें : भारत
एक तरफ इस महिला क्रिकेटर ने किया देश का नाम रोशन, तो वहीं इस क्रिकेटर ने कैमरे के सामने उसके साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत

इन दिनों महिला क्रिकेट विश्वपकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, विश्वप कम लगातार जीत दर्ज कर रही  भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान मिताली राज कर रही हैं। जिसे  देखकर लगता है कि भारत में महिला और पुरुषों के बीच दूरियां मिटती जा रही हैं ।

ये भी पढ़ें : भारत का ये “चंडीदास” क्रिकेट के मैदान में चलाता था अपनी “दादागिरी” और आज भी लोग ठोकते हैं इसे सलाम!

मिताली ने बखूबी प्रदर्शन करते हुए टीम का नेतृत्व बढ़ी अच्छी तरह  से किया है और अपनी टीम को विश्वपक के सेमी फाइन दौर के करीब पहुंचा दिया है  । 2013 में जब उन्हें हर मिली थी तब उन्होंने निश्चय कर लिया था कि लिया की वह फिर से एख नया प्रयास करेंगी ।

ये भी पढ़ें: छोटे तेंदुलकर ने फेंकी ऐसी गेंद की इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल होकर कराह गया

उन्होंने रणनीति बनाकर इंग्लैंड  में गेंम खेल जिसका असर वहां दिखाई भी दे रहा है । मिताली एक शानदार  सेनापति के भांति टीम का नेतृत्व करती जा रही हैं । इन मैचों के दौरान एकता बिष्ट से लेकर झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। और दीप्ति द्वारा किए गए इस  प्रदर्शन से सारा हिन्दूस्थान झूम रहा है । लेकिन देश के  लिए गर्व का काम करने वाली दीप्ति के साथ जो हुआ , वो उस शख्स द्वारा किया गया सबसे बुरा व्यवहार था।

एक तरफ इस महिला क्रिकेटर ने किया देश का नाम रोशन, तो वहीं इस क्रिकेटर ने कैमरे के सामने उसके साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत

ये भी पढ़ें: सचिन जैसे बड़े क्रिकेटर को भी कोहली ने किया चित, क्या सचिन की फिर से हो रही है एंट्री, पूरा सच जानने के लिए पढ़ें ये खबर…

और ऐसा काम और किसी नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ने किया, और वर्तमान क्रिकेट  संजयमांजरेकर ने  किया। दीप्ति जब मैच प्रजेटेशन के दौरान पहुंची तो , मांजरेकर ने उनसे अंग्रेजी में सवाल किया ।,  दीप्ति अंग्रेजी ंंमें असहज दिखी और उन्होंने मातृभाषा हिन्दी में जवाब दे दिया।

मुंबई के मांजरेकर ने दूसरा सवाल भी दीप्ति से अंग्रेजी में ही किया, और इस बात से लगता है कि मांजरेकर शर्मासार हुए जा रहे हैं , उनके जबान से हिन्दी भाषा क्यों गुल थी। मांजरेकर  फर्राटे से अंग्रेजी बोले जा रही हीं थी , दीप्ति इस दौरान असहज थीं। और उन्हें बात करने के लिए मजबूरी ट्रॉसलेटर की जरुरत लेनी पड़ी।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story