Samachar Nama
×

सचिन जैसे बड़े क्रिकेटर को भी कोहली ने किया चित, क्या सचिन की फिर से हो रही है एंट्री, पूरा सच जानने के लिए पढ़ें ये खबर…

विराट कोहली अपनी धमाकेदार पारी के लिए जाने जाते हैं इन दिनों भी वे ऐसी कुछ धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। अब वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी मैच में भी धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के नाम जीत दर्ज कर दी । कोहली इस मैच में शतक लगाकर तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड को तोड़
सचिन जैसे बड़े क्रिकेटर को भी कोहली ने किया चित, क्या सचिन की फिर से हो रही है एंट्री,  पूरा सच जानने के लिए पढ़ें ये खबर…

विराट कोहली अपनी धमाकेदार पारी के लिए जाने जाते हैं इन दिनों भी वे ऐसी कुछ धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। अब वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी मैच में भी धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के नाम जीत दर्ज कर दी । कोहली इस मैच में शतक लगाकर तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया ।

ये भी पढ़ें: तीन बड़े खिताब जिताने वाले कैप्टन कूल का युग क्या अब खत्म हो रहा है, विश्वकप 2019 भी खेल पाएंगे या नहीं, कमेंट में दें राय

कम पारियों में कोहली ने अच्छी पारियां खेली हैं , जिसे देखकर लगता है कि अगर उनके बल्ले से ऐसी ही पारियां निकलती रही तो वो दिन दूर नहीं जब सचिन वनडे शतकों का रिकॉर्ड  भी वे तोड़ देंगे। इस मैच में भारत 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। और पहला विकेट शिखर धवन के रुप में महज 5 रन पर गिर गया और फिर उसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए जिन्होंने मैच जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

ये भी पढे़ं: IND vs WI : कोहली की दमदार पारी की बदौलत, भारत ने जीती वनडे सीरीज

अगर इस मैच में कोहली भी आउट हो जाते तो टीम इंडिया पर दवाब बड़ सकता था , विराट कोहली से जैसी पारी की उम्मीद थी उन्होंने वैसे ही खेली । कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 115 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाए और मैच जीतकर , टीम इंडिया के नाम सीरीज कर दी ।

ये भी पढ़ें : इन धाकड़ क्रिकेटरों की बॉडी भी बॉडी बिल्डर से कम नहीं, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे

कोहली का इस मैच मेें 28 वां वनडे शतक था,  शतक बनाने के हिसाब से वे संयुक्त रुप से तीसरे नंबर हैं, उनसे पहले सचिन की 49 और रिकी पोटिंग की 30 शतक शामिल हैं। बता दें की कोहली ने अपने 28 वे शतक के लिए 181 पारियां खेली हैं जबकि जयसूर्या  ने इतने ही शतक के लिए 433 पारियां खेली थीं। माना जा रहा है कि विराट सचिन के रिकॉर की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के इस बड़े क्रिकेटर ने भारत के लिए कहे हैं ऐसे शब्द, जिन्हें कहने की हिम्मत आज तक किसी ने नहीं की 

पर इससे पहले इस शतक के साथ ही कोहली ने एक रिकॉर्ड के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है, कोहली ने रनों का पीछा करते हुए अपना 18 वां शतक लगाया है । इससे पहले रनों का पीछा करते हुए 17 शतक सचिन के नाम थे ।रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तेंदुलकर अभी आगे हैं इन्होंने 232 पारियों मेंं 8720 रन बनाए हैं । इस सूची में विराट कोहली 102 पारियों में 5169 रनों के साथ सातवे नंबर पर बन हुए हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story