Samachar Nama
×

छोटे तेंदुलकर ने फेंकी ऐसी गेंद की इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल होकर कराह गया

क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर नाम से कौन परिचत नहीं है उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई आखों फाड़ देने वाले कारनामे करके कई सारे रिकॉर्ड बनाए है, यानि ये कहा जा सकता है तेंदुलकर कमाल खेल मैदान पर दिखाया , पर हम आपको छोटे तेंदुलकर के
छोटे तेंदुलकर ने फेंकी ऐसी गेंद की इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल होकर कराह गया

क्रिकेट की दुनिया में सचिन  तेंदुलकर नाम से कौन परिचत नहीं है उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई आखों फाड़ देने वाले कारनामे करके कई सारे रिकॉर्ड बनाए है, यानि ये कहा जा सकता है तेंदुलकर कमाल  खेल मैदान पर दिखाया , पर हम आपको छोटे तेंदुलकर के बारे में बताने जा रहे हैं इन दिनों इंग्लैंड के मैदानों में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :धोनी अपने 36 वें बर्थडे पर इस तरह बन गए ‘भूत’, तस्वीरों में देखें सारी झलकियां

सचिन तेंदुलकर के 17 साल के  बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल में इंग्लैंड को जाने माने बल्लेबाज को यार्कर गेंद फेंकी उस बल्लेबाज ना केवल गेंद को बीट किया बल्कि वह उस गेंद से चोटिल भी हो गया । बताया जाता है कि अर्जुन की हाईट काफी अच्छी जिसकी वजह से वे कमाल की यार्कर गेंद फेंकते है , ऐसा कुछ उन्होंने यहां करके दिखाया ।

ये भी पढ़ें: ये मुसलमान क्रिकेटर मुसलमानों के लिए ही बोल गया ऐसे शब्द और फिर कूद गया पश्चिम बंगाल में भड़के दंगों की आग में!

ख़बरों की माने तो सचिन के बेटे अर्जुन की तेज यार्कर गेंद ने  इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को चोटिल कर दिया । बता दें दक्षिण अफ्रीका खिलाफ पहले मैच  अभ्यास के दौरान उन्हें ये गेंद लगी और चोट पहुंच गई। बताया जा रहा  है कि चोट ज्यादा गहराई नहीं है इसलिए वह मैच खेल सकेंगे पर, उनका तुरंत मेडिकल उपचार जरुर किया गया।

ये भी पढ़ें: सचिन जैसे बड़े क्रिकेटर को भी कोहली ने किया चित, क्या सचिन की फिर से हो रही है एंट्री, पूरा सच जानने के लिए पढ़ें ये खबर…

आपको  दिला दें  अर्जुन के पिता सचिन  ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में 119 रन की पारी खेली थी , और अब एक नया कारनामा बेटे ने कर के दिखाया है।  जितने अच्छे खिलाड़ी सचिन  थे, उतने अच्छे ही खिलाड़ी अर्जुन भी बन सकते हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story