Samachar Nama
×

जानिए कितने करोड़ का है विराट का बल्ला!

भारत के युवा कप्तान का विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए है , उनका अपना रुतबा है जो क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाही कायम करने काम करता है । विराट कोहली हर तरह से चर्चा रही है। आप चाहे विराट कोहली की बैटिंग की बात कर लीजिए या उनकी कमाई
जानिए कितने करोड़ का है विराट का बल्ला!

भारत के युवा कप्तान का विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए है , उनका अपना रुतबा है जो क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाही कायम करने काम करता है । विराट कोहली हर तरह से चर्चा रही है। आप चाहे विराट कोहली की बैटिंग की बात कर लीजिए या उनकी कमाई की बात कर लीजिए, कोहली का नाम इन सब क्षेत्रों में अव्वल नजर आ रहा है।

मैदान पर तो विराट कोहली ने कई शतकीय पारियों  खेली हैं पर मैदान के बहार भी विज्ञापनों की दुनिया में उन्होंने शतकीय पारी खेली है। बता दें की कोहली टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ के साथ 100 करोड़ रुपए की एक डील साइन की है। इस डील के तहत विराट को अपने बल्ले पर MRF का लोगो लगाना होगी।

जानिए कितने करोड़ का है विराट का बल्ला!
virat kohli

ख़बरों की माने  तो इस डील के तहत विराट ने 8 साल का करार किया है । इससे पहले भी विराट इस कंपनी के लोगो को अपने बल्ले पर लगाए हुए थे।पर उनका पुराना सौदा खत्म होने जा रहा था । और एक भारी भरकम रकम  के साथ सौदे को रिन्यू किया गया है। बता दें की इस ़डील से पहले ही विराट ने लाइफस्टाइल ब्रैंड प्यूमा के साथ भी  100 करोड़ की डील साइन की थी।

जानिए कितने करोड़ का है विराट का बल्ला!
virat-kohli

इससे पहले क्रिकेट की दुनिया में एमआरएफ का लोगो सचिन, ब्रायन लारा, स्टीव वॉ जैेसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ भी रहा चुका है। इस डील के साथ फिलहाल इस कंपनी ने शिखर धवन, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी  डिविलियर्स के साथ भी सौदा कर रखा है।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

अल्लाह ने सुन ली पाकिस्तानियों की मुराद, फाइनल में भारत को हराएगा पाकिस्तान!

चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, श्रीलंका को 3 विकेट से दी शिकस्त 

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने पाक को जीत के लिए दिया 237 रन का लक्ष्य 

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के बाद 162 रन , कप्तान मैथ्यूज भी पावेलियन पहुंचे 

Share this story