Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल पहुंचने की जंग जारी है । इस टूर्नामेंट में पहले तीन टीमें सेमीफाइऩल में पहुंच चुकी है जिनमें इंग्लैंड, भारत , बांग्लादेश के नाम शामिल है। और चौथी टीम का फैसला आज पाक और श्रीलंका के मैच से होने जा रहा है । पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच वेल्स के
चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल पहुंचने की जंग जारी है । इस टूर्नामेंट में पहले तीन टीमें सेमीफाइऩल में पहुंच चुकी है जिनमें इंग्लैंड, भारत , बांग्लादेश के नाम शामिल है। और चौथी टीम का फैसला  आज पाक और श्रीलंका के मैच से होने जा रहा है ।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच वेल्स के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेल जा रहा है, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। फिर मैदान पर श्रीलंका की टीम खेलने क लिए उतरी । श्रीलंका की ओर से ओपनर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका रहे।

श्रीलंका का पहला विकेट दनुष्का गुणातिलका के रुप में गिरा इन्होंने 20 रन की पारी खेली। श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसाल मेंडिस के रुप में गिरा इन्होंने 27 रन की पारी इस मैच में खेली, हसन अली इनका विकेट लिया था। श्रीलंका का तीसरा विकेट दिनेश चंडीमल  के रुप में गिरा , यह शून्य पर आउट हो गए थे। चौथा विकेट एंजेलो मैथ्यूज के रुप में गिरा, उन्होंने 39 रन की पारी खेली ।

श्रीलंका का पांचवा विकेट धनंजया डे सिल्वा के रुप में गिरा ये 1 रन पर आउट हुए। श्रीलंका का छंठवा विकेट निरोशन डिकवेला के रुप में गिरा, इन्होंने 73 रन की पारी खेली। सांतवा विकेट श्रीलंका का थरेसा परेरा के रुप में गिरा ।श्रीलंका का 8 विकेट सुरंगा लकमल के रुप में गिरा । ख़बर लिखे जाने तक  श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 212 रन है

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के बाद 162 रन , कप्तान मैथ्यूज भी पावेलियन पहुंचे 

 चैंपियंस ट्रॉफी: निरोशन डिकेवाला ने ठोकी अर्द्धशतकीय पारी, श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

चैंपियंस ट्रॉफी : कुसाल मेंडिस और चंडीमल का विकेट गिरा, श्रीलंका का स्कोर 83 रन

जानिए वो कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर विराट और धवन ने जीता सबका दिल!

चैंपियंस ट्रॉफी: दनुष्का गुणातिलका के रुप में श्रीलंका को लगा पहला झटका

 

Share this story