Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, श्रीलंका को 3 विकेट से दी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी में आज हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया । आज मैच सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। आज का मैच बडा़ ही रोमांचक बडा़ मुकाबला था। इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट सेमीफाइनल में पहुंच गया है जहां उसका इंग्लैंड के साथ होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी :  सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, श्रीलंका को 3 विकेट से दी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी में आज हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया । आज मैच सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। आज का मैच बडा़ ही रोमांचक बडा़ मुकाबला था। इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट सेमीफाइनल में पहुंच गया है जहां उसका इंग्लैंड के साथ होगा।

आज मैच में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 10 खोकर 236 रन बनााए। जीत के लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 44.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए और मुकाबले को जीत लिया ।

पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 61 रन की पारी कप्तान सरफराज अहमद ने खेली । फखर जमान ने 50 रन, अजहर अली ने 34 रन, और मोहम्मद आमिर ने महत्वपूर्ण पारियों में 28 रन की नाबाद पारी खेली। शोएब मलिक ने 11 रन की पारी ही इस मैच खेली। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट नुवान प्रदीप ने लिए। एक विकेट लसिथ मलिंगा ने, एक लकमल ने और एक विकेट तिसारा परेरा ने लिया ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की ओर से सर्वाधिक पारी 73 रन निरशोन डिकवेला ने खेली। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन की पारी खेली, असेला गुणरत्ने और कुसाल मेंडिस  ने 27 -27 रन की पारी खेली । पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान 3 विकेट लिए ,हसन अली ने 3 विकेट लिए और मोहम्मद आमिर फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार थीं

पाकिस्तान-
 सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, बाबर आजम, फखर जमान, हसन अली, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक।

श्रीलंका –
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, तिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, धनंजय डिसिल्वा, दनुष्का गुणातिलका और असेला गुणरत्ने।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने पाक को जीत के लिए दिया 237 रन का लक्ष्य 

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के बाद 162 रन , कप्तान मैथ्यूज भी पावेलियन पहुंचे 

 चैंपियंस ट्रॉफी: निरोशन डिकेवाला ने ठोकी अर्द्धशतकीय पारी, श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

चैंपियंस ट्रॉफी : कुसाल मेंडिस और चंडीमल का विकेट गिरा, श्रीलंका का स्कोर 83 रन

Share this story