Samachar Nama
×

बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में अचानक घुस आया एक अजगर, निगल रहा है सबकुछ, मैदान में मच गया कोहराम, खिलाड़ियों का बुरा हाल

आईसीसी चैंपिसंय ट्रॉफी में लगातार बारिश ने खलल ़डाला है सारे मैचों का मजा किरकिरा किया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी किसी न किसी मैच में बारिश बाधा बनी जिसकी वजह से खेल को ऱोकना पड़ा़, कई घंटों तक खेल रुका रहा है । दर्शकों रोमांच और आनंद उन मैचों में मिलने वाला था वह बारिश की
बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में अचानक घुस आया एक अजगर, निगल रहा है सबकुछ, मैदान में मच गया कोहराम, खिलाड़ियों का बुरा हाल

आईसीसी चैंपिसंय ट्रॉफी में लगातार बारिश ने खलल ़डाला है सारे मैचों का मजा किरकिरा किया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी किसी न किसी मैच में बारिश बाधा बनी जिसकी वजह से खेल को ऱोकना पड़ा़, कई घंटों तक खेल रुका रहा है । दर्शकों रोमांच और आनंद उन मैचों में मिलने वाला था वह बारिश की वजह से  नदारद दिखा है।

बारिश की वजह स मैच के पूरे परिणाम प्रभावित हुए है , अधिकतर मैचों का परिणाम डववर्थ लुईस नियम के तहत निकला गया । डकवर्थ लुईस नियम के फैसले को कई खिलाड़ी सही नहीं मानते हैं इस क्रम  में महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आता है।

धोनी ने इस नियम को लेकर तंज भी कसा है और कहा है कि मुझे क्या आईसीसी को भी डकवर्थ लुईस नियम समझ में नहीं आता है । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए डकवर्थ लुईस  नियम को लेकर यह जवाब दिया है।

कई मैच हो चुके हैं शिकार–
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस  चैंपियंस ट्रॉफी में कई मैच बारिश की वजह से खराब हो गए हैंजिनमें ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड , भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के मैच शामिल हैं और अब भारत और श्रीलंका के मैच को लेकर भी बारिश का खतरा बना हुआ है। भारत श्रीलंका के इस मैच को लेकर भी बारिश की संभावना जताई गई है।

ऐसा है डकवर्थ लुईस नियम:-
डकवर्थ लुईस नियम का उयपोग किसी भी निर्धारित ओवर के मैच में किया जाता है। यह नियम क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त है । इस नियम के तहत मैच के घटाए गए ओवर के आधार पर नए लक्ष्य को निर्धारित किया जाता है। इस नियम के तहत रनों की गणना मैच में बचे विकेट और ओवरों के आधार पर की जाती है।

नाम बताएं और जीतें गिफ्ट..श्रीलंका के खिलाफ भारत की Playing 11 टीम में कौन-कौन खिलाड़ी है शामिल? 

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

महेंद्र सिंह धोनी खाया करते थे खौफ, जब ये व्यक्ति उनके सामने आ जाता था, जानिए ये सच…

चैंपियंस ट्रॉफी: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

भारत माता की जय :अगर आप भी हैं भारतीय आपको भी है अपने देश से प्यार तो ये video देखना ही होगा , 

Share this story