Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया दिया । बारिश की वजह से इस मैच में पाकिस्तान की पारी के साथ 27 ओवर ही फेके जा सके। उसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम दे दिया गया । इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से  हराया दिया । बारिश की वजह से इस मैच में पाकिस्तान की पारी के साथ 27 ओवर ही फेके जा सके। उसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम दे दिया गया ।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 खोकर 219 रन बनाए । लक्ष्य पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 27 ओवर में 3 विकेट पर  119 रन बना लिए थे । इसके बाद मैच में बारिश का खलल पैदा हो गया । और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाक की टीम को इस मैच में 19 रन से जीत दी दे गई ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को अजहर अली और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही विकेट के लिए 44 बॉल में 40 रन जोड़े । इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 51 रन और मोहम्मद हफीज 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

दूसरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला और डिकॉक ने टीम को अचछी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट 40 रन जोड़े । अफ्रीकी टीम ने इस मैच में 50 ओवर में 219 रन बनाए। जिसमें डेविड मिलर ने 75 रन, क्विटंन डिकॉक 33 और क्रिस मारिस ने 28 रन की।साथ डुपलेसी और रबाड़ा ने 28-28 रन की पारी खेली।

टीमें इस प्रकार थीं:-

दक्षिण अफ्रीका टीमः-
एबी डिविलियर्स (कप्तान), फरहान बेहार्डियन,हाशिम अमला,  डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस,  केशव महाराज, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, वेन पर्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस और कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

पाकिस्तान टीम ः-
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, बाबर आजम, अहमद शहजाद,  फहीम अशरफ, फखार जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनेद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक।

महेंद्र सिंह धोनी खाया करते थे खौफ, जब ये व्यक्ति उनके सामने आ जाता था, जानिए ये सच…

चैंपियंस ट्रॉफी: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

भारत माता की जय :अगर आप भी हैं भारतीय आपको भी है अपने देश से प्यार तो ये video देखना ही होगा , 

जीत के बाद ऐसे मौज मस्ती कर रही है टीम इंडिया, कहीं अगले ही मैच में ये आराम भारी ना पड़ जाए

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से मिली हार का दंश झेल रही पाक टीम पर मंडराये दबाव के बादल 

Share this story