Samachar Nama
×

भारत माता की जय :अगर आप भी हैं भारतीय आपको भी है अपने देश से प्यार तो ये video देखना ही होगा , अगर खुशी के आसूं न छलक जायें तो कहियेगा

चैंपिसंय ट्रॉफी में 4 जून को हुए भारत पाक के मैच सदा के लिया इतिहास में अमर होकर रहा गया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत पाक के मैच को लेकर लोगों कितनी दीवानगी है । भारत पाक के लोगों के साथ ही दुनिया के तमाम लोग , दोनों देशों के
भारत माता की जय :अगर आप भी हैं भारतीय आपको भी है अपने देश से प्यार तो ये video देखना ही होगा , अगर खुशी के आसूं न छलक जायें तो कहियेगा

चैंपिसंय ट्रॉफी में 4 जून को हुए भारत पाक के मैच सदा के लिया इतिहास में अमर होकर रहा गया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत पाक के मैच को लेकर लोगों कितनी दीवानगी है ।  भारत पाक के लोगों के साथ ही दुनिया के तमाम लोग , दोनों देशों के मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाक बीच 4 जून को एजबेस्टन के स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से  करारी मात दी थी।  इस मैच को देखने के लिए  करीब 25000 दर्शक मैदान में मौजूद थे, और इस मैच के दौरान जब दोनों राष्ट्रों का राष्ट्रगान हुआ तो चारों ओर भारतीय राष्ट्रगान की आवाज गुंज उठी थी ।  ग्राउंड में मौजूद तमाम भारतीय ने बड़ी राष्ट्रीयता का भाव को दिखाते हुए राष्ट्रगान गाया ।

इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ  है जिसमें राष्ट्रगान की आवाज पूरे ग्राउंड गुंजती हुई नजर आ रही है । हर भारतीय इस वीडियो को देखकर बड़ी गर्व कर रहा है बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय प्रशंसकों ने बड़ी राष्ट्रभावना के साथ राष्ट्रगान गाया।

इस वायरल हुई वीडियो को देखकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा ।  बता दें की भारत  और पाकिस्तान दोनों ही बड़ी चिरप्रतिद्विंदी है इनके बीच बहुत कम मुकाबले हो पाते हैं, या यूं  कहे सिर्फ बड़े टूर्नामेंटों में ही इन दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलता है । यही एक बड़ी वजह है इन दोनों टीमों के मैच को देखने के लिए कई सारे दर्शक मैदान में पहुंचते हैं ।

Indian National anthem by crowd – India v/s Pak match at Birmingham. Do you believe this is on foreign soil. Looks like Bangalore & not Birmingham. यही तो हमारे देश की ताकत है। वंदेमातरम

Posted by Rajesh Kasera on Wednesday, 7 June 2017

जीत के बाद ऐसे मौज मस्ती कर रही है टीम इंडिया, कहीं अगले ही मैच में ये आराम भारी ना पड़ जाए

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से मिली हार का दंश झेल रही पाक टीम पर मंडराये दबाव के बादल 

 कभी वीरेंद्र सहवाग ने इस शातिर गेंदबाज की गेंद पर जडे़ थे 12 छक्के

क्रिकेटर्स की इस एक गलती ने पहले विश्व कप में शर्म से झुकाया था हर भारतीय का सिर

चैंपियंस ट्रॉफी : मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराया, यहां है मैच का पूरा हाल

Share this story