Samachar Nama
×

स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा एथलेटिक्स करियर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल शुक्रवार को उन्हें असम पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। हिमा दास नियुक्त पत्र खुद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा। IND VS ENG:इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने Virat Kohli पर साधा
स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा  एथलेटिक्स करियर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल शुक्रवार को उन्हें असम पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। हिमा दास नियुक्त पत्र खुद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा।

IND VS ENG:इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने Virat Kohli पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा  एथलेटिक्स करियर बता दें कि सोनोवाल केंद्र में खेल मंत्री भी रह चुके हैं। हिमा दास ने खुद का डीएसपी बनना एक सपने का सच होने जैसा बताया है।गुवाहाटी में जब हिमा दास को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने का कार्यक्रम हुआ तो इस दौरान पुलिस महानिदेशक समेत प्रदेश सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे। हिमा दास ने बताया कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने सपना देखती थीं।

IND vs ENG: हार के बाद केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की दी ये नसीहत

स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा  एथलेटिक्स करियर हिमा दास ने कहा , यहां लोगों को पता है कि मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।साथ ही हिमा दास ने कहा , वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी । मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं। हिमा दास ने यह भी कहा कि वह पुलिस अधिकारी बनने का साथ ही खेल में भी अपना करियर जारी रखेंगी।

Vijay Hazare Trophy:आरसीबी के इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, जड़ा लगातार दूसरा शतक

स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा  एथलेटिक्स करियर बता दें कि हिम दास देश का नाम रौशन कर चुकी हैं। अब आगामी ओलंपिक में भी उनसे देश को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। हिम दास एक बेहतरीन प्रतिभा की धनी हैं और वह बतौर धाविका खुद को साबित भी कर चुकी हैं। खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना हिमा दास के लिए गौरव वाला काम रहा है। यही नहीं हिमा दास देश की कई लड़कियों के लिए एक मिशाल हैं।स्टार फर्राटा धाविका Hima Das बनी DSP, कहा – जारी रहेगा  एथलेटिक्स करियर

Share this story