Samachar Nama
×

ऐसा क्या कर दिया इस क्रिकेटर ने जो अब भुगतनी पड़ रही है एक साल बैन की सजा

किसी क्रिकेटर के खेलने पर पाबंदी लग जाना, यह उसके लिए सबसे बड़ी सजा होती है और कोई क्रिकेटर नहीं चाहता है कि कभी उसके साथ ऐसा कुछ हो। पर दुनिया में क्रिकेट की दुनिया में पहचान ऱखने वाला एक क्रिकेटर अपनी एक गलती की वजह से करीब एक साल की पाबंदी की सजा को
ऐसा क्या कर दिया इस क्रिकेटर ने जो अब भुगतनी पड़ रही है एक साल बैन की सजा

किसी क्रिकेटर  के खेलने पर पाबंदी लग जाना, यह उसके लिए सबसे बड़ी सजा होती है और कोई क्रिकेटर नहीं चाहता है  कि कभी उसके साथ ऐसा कुछ हो। पर दुनिया में क्रिकेट की दुनिया में पहचान ऱखने वाला एक क्रिकेटर अपनी एक गलती की वजह से करीब एक साल की पाबंदी की सजा को भुगतेगा । यह सजा उसके लिए सबसे गंभीर हो सकती है क्योंकि उसे अब मैदान से दूर  रहना होगी ।

ये भी पढ़े : सहवाग ने अपने खास अंदाज में इस मशहूर क्रिकेटर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई

बता दें की श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान  देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया गया है, और इसी के चलते उन पर एक साल का प्रतिबंद भी लगाया गया है। इस तरह की जानकारी हाल में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई है ।और हालफिलाहल श्रीलंका के  इस क्रिकेटर पर 6 माह का प्रतिबंध लगा दिया है। इस संदर्भ में की गई अनुशासनात्मक जांच में उन्हें दोषी पाया गया है।

ये भी पढ़े: ताजा टी 20 रैंकिंग में पाक के इस गेंदबाज ने हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, भारत के बुमराह दूसरे स्थान पर

साथ ही उन पर अगले वनडे से में 50 फीसदी मैच फीच की वसूली का आरोप भी लगा जाएगा। दरअसल मलिंगा मंगलवार को बोर्ड को सामने उपस्थित हुए थे जहां उन्होंने अपने आरोपों  को स्वीकार्य किए। साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में औपचारिक रुप से माफी भी मांगी है ।

ये भी पढ़े: टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन 

दूसरी ओर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि  विशेष  रुप से आयोजित कार्यकारी समिति ने उन पर एक साल का निलंबन और 6 माह के लिए निंलबित किया गया है, और जुर्माना भी लगाया  गया है ताकि वह इस  तरह का उल्लंघन दुबारा ना कर सकें ।

ये भी पढ़े : फाइनल क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने इंडियन समर्थक से पूछा बाप कौन है..??? तो इंडियन ने झापड़ लगाते हुए उत्तर दिया बाप ये है

दरअसल यह पूरा मामला लसिथ मलिंगा के अपने देश के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखरा के खिलाफ कुछ टिप्पणी करने के बाद शुुरु हो गया था। मलिंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी से लौटने के बाद करीब दो समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है। बता दें की इन शर्तों  के द्वारा यह निश्चित है कि एसएलसी के सीईओ की मंजूरी लिए किसी प्रकार की टिप्पणी नही कर सकते हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story