Samachar Nama
×

ताजा टी 20 रैंकिंग में पाक के इस गेंदबाज ने हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, भारत के बुमराह दूसरे स्थान पर

क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी रैंकिंग बरकरार रखना बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और इसकी द्वारा खिलाड़ियों का भविष्य तय होता है । बता दें की हाल में यानि सोमवार को आईसीसी ने विश्व टी 20 गेंदबाजों की रैकिंग जारी की है जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज ने पहला स्थान मिला है । वहींं वहीं भारत
ताजा टी 20 रैंकिंग में पाक के इस गेंदबाज ने हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, भारत के बुमराह दूसरे स्थान पर

क्रिकेट में खिलाड़ियों को अपनी रैंकिंग बरकरार रखना बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और इसकी द्वारा खिलाड़ियों का भविष्य तय होता है । बता दें की हाल में यानि सोमवार को आईसीसी  ने विश्व टी 20 गेंदबाजों की रैकिंग जारी की है जिसमें पाकिस्तान के गेंदबाज ने पहला स्थान मिला  है । वहींं वहीं भारत के गेंदबाज को इश रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़े: BREAKING: टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन 

आईसीसी के द्वारा जारी गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के गेंदबाज इमाद वसीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को इमरान ताहिर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।वहीं भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।

ये भी पढ़े : VIDEO: धोनी की होश उड़ा देने वाली गजब की इस स्टंपिंग को देखने के बाद धोनी के चमत्कार को नमस्कार करने लगेंगे आप!

ताजा टी 20 रैंकिंग में पाक के इस गेंदबाज ने हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, भारत के बुमराह दूसरे स्थान पर

इस रैंकिंग में 764 अंकों के साथ बुमराह दूसरे स्थान पर हैं वसीम 16 आंको यानि 780 अंकों के साथ पहले स्थान पर है साथ इमरान ताहिर को इस रैंकिंग में तीसरे स्थान हासिल हुआ है । बता दें की इसी साल जनवरी में बुमराह ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था पर अब वे दूसेर स्थान पर आगए ।

ये भी पढ़े : फाइनल क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी समर्थक ने इंडियन समर्थक से पूछा बाप कौन है..??? तो इंडियन ने झापड़ लगाते हुए उत्तर दिया बाप ये है

ताजा टी 20 रैंकिंग में पाक के इस गेंदबाज ने हासिल की नंबर 1 रैंकिंग, भारत के बुमराह दूसरे स्थान पर

ये भी पढ़े :  मैदान पर छक्के-चौके लगाने वाला ये तूफानी बल्लेबाज क्रिकेटर लेने जा रहा है सन्यास

वैसे आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं , वहीं ऑस्ट्रेलिया एरोन फिंच दूसरे स्थान पर व केन विलियिम्सन तीसरे स्थान पर मौजूद हैं । हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल ने भी जगह बनाई हुई है । और अफागनिस्तान के मोम्मद आमिर तीसरे स्थान पर मौजूद हैॆ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story