Samachar Nama
×

BREAKING: टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन

भारतीय टीम कोच कौन होगा इस बारे में कोच कहा नहीं जा सकता है , पर कोच पद के लिए आवेदकों की एक लंबी कतार नजर आ रही है, पहले इस पद के लिए करीब पांच क्रिकेटरों आवेदन कर दिया था । पर इस सूची मेंं अब एक ओर दिग्गज का नाम शामिल होने जा
BREAKING:  टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन

भारतीय टीम कोच कौन होगा  इस बारे में कोच कहा नहीं जा सकता है , पर कोच पद के लिए आवेदकों की एक लंबी कतार  नजर आ रही है, पहले  इस पद के लिए करीब पांच क्रिकेटरों आवेदन कर दिया था । पर इस सूची मेंं अब एक ओर दिग्गज का नाम शामिल होने जा रहा है ।

ये भी पढ़े :गर्भवती हुई सेरेना विलियम्स तो इस खिलाड़ी पर निकाला गुस्सा कहा मेरी उसका ख्याल रखो? 

बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय टीम कोच पद खाली हो गया है और बीसीसीआई जल्द से जल्द इस किसी नए अनुभवी व्यक्ति नियुक्त करना चाहता है। इसी के चलते नए कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुुरु हो गई है ।

ये भी पढ़े : VIDEO: धोनी की होश उड़ा देने वाली गजब की इस स्टंपिंग को देखने के बाद धोनी के चमत्कार को नमस्कार करने लगेंगे आप!

BREAKING:  टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन

हाल में बीसीसीआई विज्ञप्ति जारी करके आवेदन की तिथि को भी बड़ा दिया था , जिससे इस पद के लिए अधिक से अधिक आवेदन सके , और कोच के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके ं। बता देें की  भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए आवेदन करने का फैसला ले लिया है ।

BREAKING:  टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई दिग्गज, अब रवि शास्त्री भी करेंगे आवेदन

ये भी पढ़े : हरभजन का अश्विन पर तीखा हमला! गुस्से में बोले ऐसे शब्द जो किसी भारतीय क्रिकेटर ने आजतक नहीं कहे! आखिर क्या है माजरा? 

रवि शास्त्री से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व गेंदबाज टॉम मूडी,  इंग्लैंड की ओर खेल चुके रिचर्ड पायबस, पूर्व भारतीय क्रिेकेट डोडा गणेश और लालचंद राजपूत , साथ ही वीरेंद्र सहवाग के द्वारा इस पद के लिए आवेदन किया जा चुका है । लेकिन कौन कोच पद को संभालेंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story