Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने 7 विकेट से दी भारत को करारी मात, ये बड़ी चूक हुई भारत से और गवां बैठा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के क्रम में आज भारत और श्रीलंका के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया है ।जिसमें श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया दिया है दोनों टीमों के बीच यह बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। आखिर में आते
चैंपियंस ट्रॉफी:  श्रीलंका ने 7 विकेट से दी भारत को करारी मात, ये बड़ी चूक हुई भारत से और गवां बैठा मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के क्रम में आज भारत और श्रीलंका के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया है ।जिसमें श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया दिया है दोनों टीमों के बीच यह बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच की शुरुआत में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। आखिर में आते आते श्रीलंका ने इस मैच को अपने नाम कर लिया । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में  6 खोकर 321 रन की पारी खेली, इसके जवाब में श्रीलंका ने 48.4 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया ।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  करने का फैसला लिया था जिसके बाद भारत ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनर बल्लेाज के रुप में मैदान पर उतरे । भारत पहल विकेट रोहित शर्मा के रुप में गिर। रोहित शर्मा 78 रन की पारी खेल कर आउट हो गए  है ।  रोहित शर्मा लसिथ मलिंगा की गेंद पर तिसरा परेरा को कैच करवा बैठे।

भारतीय कप्तान  विराट कोहली इस मैच में ज्यादा कुछ कमाल न कर सके और शून्य पर आउट हो गए है। वहीं युवराज ने इस मैच में 18 बॉल का सामने करते हुए 7 रन की पारी खेली ।  विराट कोहली नुवान प्रदीप की गेंद पर निरशोन डिकवाला  को कैच करवा बैठे थे। युवराज सिंह का विकेट श्रीलंकाई गेंदबाज अलेसा ने लिया। भारत के शिखर धवन ने इस मैच में 128 बॉल में 125 रनों की खेली गई अहम पारी भी भारत को जीत न दिला सकी । शिखर धवन का विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लिया । जिसमें उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 63 रन की पारी खेली ।

श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 93 बॉल में  89 रन की बेतरीन पारी खेली, साथ दानुष्का गुणाथिलक ने 72 बॉल में 76 रन की  पारी का योगदान दिया। कप्तान एंजेलों मैथ्यूज 45 गेंद में 52 रनों की पारी के साथ मैच जीतकर क्रीज से नाबाद लौटे, वहीं असेला गुणारत्ने 34 रन की पारी की साथ नाबाद लौटे । भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने निरोशन डिकवेला का विकेट लिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा ने  दो विकेट लिए , नुवान प्रदीम ने एक, परेरा ने एक , असेला गुणारत्ने ने एक,सुरंगा लकमल एक विकेट लिया


दोनों टीमें इस प्रकार थींः-

भारतीय टीम –
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक।

श्रीलंका क्रिकेट टीम-
 एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवाला (विकेटकीपर), चमारा कपुगेदरा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लक्षण संदकाना, लसिथ मलिंगा, असेला गुणारत्ने, नुवान कलासेकरा।

भारत कितने रन पर श्रीलंका को कर सकता है ऑलआउट, 

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य

चैंपियंस ट्रॉफी : विराट के रुप में भारत का दूसरा विकेट गिरा

चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो क्रिकेटर जिसके बल्ले पर नाचती थी गेंद! ऐसा रिकॉर्ड जो कोई नहीं तोड़ पाया आज तक

चैंपियंस ट्रॉफी: ये मैच भारत पर क्यों पड़ने वाला है भारी, जानिए मैच का बारीक पहलू

Share this story