Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य

क्रिकेट का मिनी विश्वकप या चैंपियंस ट्रॉफी जारी है,हर रोज कई हाईवॉल्टेज मैच होने जा रहें है चैंपियंस ट्रॉफी के इसी क्रम आज भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला जारी है । यह मैच इंग्लैैंड की द ओवल ग्राउंड में जारी है, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य

क्रिकेट का मिनी विश्वकप या चैंपियंस  ट्रॉफी  जारी है,हर रोज  कई हाईवॉल्टेज मैच होने जा रहें है चैंपियंस ट्रॉफी के इसी क्रम आज भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला जारी है । यह मैच इंग्लैैंड की द ओवल ग्राउंड में जारी है, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद भारत ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालने आए थे ।

भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली  और युवराज, शिखर धवन  और हार्दिक पांडाय   का विकेट खो दिया है, विराट कोहली इस मैच में शुन्य पर आउट हुए हैं। रोहित शर्मा 78 रन की पारी का योगदान इस मैच  दिया है । उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे ।

वहीं युवराज ने इस मैच में 18 बॉल का सामने करते हुए 7 रन की पारी खेली । भारत का सबसे पहले विकेट रोहित शर्मा के रुप में ही गिरा था । रोहित शर्मा लसिथ मलिंगा की गेंद पर थेरसा को कैच करवा बैठे थे और  वहीं विराट कोहली नुवान प्रदीप की गेंद पर निरशोन डिक्कवेला  को कैच करवा बैठे थे। युवराज सिंह का विकेट श्रीलंका के अलेसा ने लिया ।

शिखर धवन ने इस मैच में 128 बॉल में 125 रन की पारी खेली । शिखर धवन का विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लिया । जिसमें उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोन ने 52 गेंद में 63 रन की पारी खेली । महेंंद्र सिंह धोनी दिनेश चंडीमल को परेरा की गेंद पर कैच दे बैठे थे । हार्दिक पांडया ने 9 रन की पारी खेली । भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए । अब जीत के लिए श्रीलंका को 322 रन बनाने होंगे ।

Share this story