Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी : विराट के रुप में भारत का दूसरा विकेट गिरा

आज चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है । इस मैच में दोनों ही टीमें की निगाहे जीते पर टिकी हुई है,भारत अगर इस मैच को जीतता है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लगा । वहीं श्रीलंका भी जीत के लिए संघर्ष कर रहा है । इस मैच में
चैंपियंस ट्रॉफी : विराट के रुप  में भारत का दूसरा विकेट गिरा

आज चैंपियंस  ट्रॉफी का बड़ा ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है । इस मैच में दोनों ही  टीमें की निगाहे जीते पर टिकी हुई है,भारत अगर इस मैच को जीतता है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लगा । वहीं श्रीलंका भी  जीत के लिए संघर्ष कर रहा है ।

इस मैच में भारत  की बल्लेबाजी जारी है 28 ओवर में भारत का स्कोर 160 रन के करीब पहुंच गया है जिसमें भारत ने रोहित शर्मा ओर विराट कोहली का विकेट खो दिया है, विराट कोहली इस मैच में शुन्य पर आउट हुए हैं। रोहित शर्मा 78 रन की पारी का योगदान इस  मैच  दिया है । भारत की तरफ से क्रीज पर शिखर धवन और युवराज सिंह क्रीज पर मौजूद हैं ।

खबर लिखे जाने तक शिखर धवन करीब 77 रन की पारी के साथ क्रीज पर टिके हुए थे ।  वहीं युवराज सिंह 6 बॉलों का सामने करते हुए 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। रोहित शर्मा लसिथ मलिंगा की गेंद पर थेरसा को कैच करवा बैठे थे और  वहीं विराट कोहली नुवान प्रदीप की गेंद पर निरशोन डिक्कवेला  को कैच करवा बैठे थे।

इस मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत-
विराट कोहली (कप्तान),  रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

श्रीलंका-
 एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान),  असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चमारा कपुगेदरा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकन , लसिथ मलिंगा और नुवान कुलाशेखरा।

चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो क्रिकेटर जिसके बल्ले पर नाचती थी गेंद! ऐसा रिकॉर्ड जो कोई नहीं तोड़ पाया आज तक

चैंपियंस ट्रॉफी: ये मैच भारत पर क्यों पड़ने वाला है भारी, जानिए मैच का बारीक पहलू

बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में अचानक घुस आया एक अजगर, निगल रहा है सबकुछ, मैदान में मच गया कोहराम, 

नाम बताएं और जीतें गिफ्ट..श्रीलंका के खिलाफ भारत की Playing 11 टीम में कौन-कौन खिलाड़ी है शामिल? 

Share this story