Samachar Nama
×

भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही पहचान लेती है

जयपुर। भेड़ को वैसे तो एक सुस्त और बुद्धू प्राणी माना जाता रहा है। मगर अब आपको अपना यह नजरिया बदलना होगा, क्योंकि हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह पता चला है कि भेड़ काफी होशियार होती है। इस चौंकाने वाले शोध में यह पाया गया है कि भेड़ ना केवल एक बुद्धिमान
भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही पहचान लेती है

जयपुर। भेड़ को वैसे तो एक सुस्त और बुद्धू प्राणी माना जाता रहा है। मगर अब आपको अपना यह नजरिया बदलना होगा, क्योंकि हाल ही में हुए एक अध्ययन से यह पता चला है कि भेड़ काफी होशियार होती है। इस चौंकाने वाले शोध में यह पाया गया है कि भेड़ ना केवल एक बुद्धिमान जीव है बल्कि यह मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखकर तुरंत उन्हें पहचान जाती हैं। जी हां, यह अनोखा अध्ययन भेड़ के बारे में अब तक की सारी अवधारणाएं बदलकर रख देगा।

इस लेख को भी देख लीजिए:- एंटीबायोटिक की दुनिया में पिछले 30 वर्षों के बाद पहला ऐसा…भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही पहचान लेती है

जानकारी के लिए बता दे कि यह अध्ययन भेड़ों के एक समूह पर किया गया है। इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने यह दावा भी किया हैं कि भेड़ों ने जिन फेमस लोगों को कभी देखा भी नही हैं, वे उन्हें भी तस्‍वीर देखकर तुरंत पहचान सकती हैं। कैंब्रिज विश्‍वविद्यालय ने यह अनोखा शोध करके जीव जगत में खलबली मचा दी है। यूनिवर्सिटी के ताजातरीन अध्ययन में अलग अलग प्रजातियों की भेड़ों के एक बहुत बड़े समूह पर यह काफी लंबा अध्ययन किया गया हैं।भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही पहचान लेती है

इस लेख को भी देख लीजिए:- समंदर के अंदर पाए जाने वाले इस जीव के पास है…

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की माने तो भेड़ों के बारे में अब तक इंसान ने काफी गलतफहमियां पाल रखी थी। शोधकर्ताओं ने सबसे पहले एक झुंड को पहले अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया था। उसके बाद इन सभी भेड़ों को कई नामी गिरामी हस्तियों के अलग अलग फोटो दिखाए गए। कई महीने के बाद इन्हें दोबारा उन सभी मशहूर हस्तियों की तस्वीरें दिखाकर कई तरह के अलग अलग सवाल पूछे गए। भेड़ काफी होशिय़ार होती है, मशहूर हस्तियों की तस्वीर देखते ही पहचान लेती हैबता दे कि मशहूर हस्तियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एमा वॉटसन जैसी कई नामी गिरामी हस्तियां भी शामिल थी। इस शोध ने भेड़ों की अक्लमंदी का नया राज खोला है।

Share this story