Samachar Nama
×

बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। बैन खत्म होने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब हसन वापसी के लिए तैयार हैं। शाकिब शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बंगबंधु टी 20 कप में जेमकोन खुल्ना की ओर से फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। AUS vs IND:वनडे सीरीज में एक शतक जड़कर तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी
बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े  टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। बैन खत्म होने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब हसन वापसी के लिए तैयार हैं। शाकिब शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बंगबंधु टी 20 कप में जेमकोन खुल्ना की ओर से फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

AUS vs IND:वनडे सीरीज में एक शतक जड़कर तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे Virat Kohli

बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े  टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर वो इस टूर्नामेंट के जरिए ही क्रिकेट में वापसी करेंगे। बता दें कि एंटी करप्शन का नियम तोड़ने की वजह से शाकिब हसन पर दो साल का बैन लगाया था जिसमें एक साल निलंबित प्रतिबंध था । वैसे हाल ही में 29 अक्टूबर को शाकिब अल हसन का बैन खत्म हुआ है। बांग्लादेश में कोई प्रतियोगिता या  टूर्नामेंट नहीं हो रहा था और इसलिए शाकिब को बैन खत्म होने के बाद एक महीने तक क्रिकेट खेलने के लिए इंतेजार करना पड़ा ।

AUS vs IND: Shreyas iyer की हो सकती है भारत की टेस्ट टीम में एंट्री, ये है वजह

बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े  टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर बता दें कि शाकिब हल हसन की गिनती मौजूदा समय में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है। शाकिब का क्रिकेट करियर शानदार रहा है।शाकिब के नाम 56 टेस्ट मैचों में 3862 रन, वनडे क्रिकेट के तहत 206 मैचों में 6323 रन और 76 टी 20 मैचों में 1567 रन दर्ज हैं। वहीं टेस्ट के तहत 210, वनडे में 260 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने अब तक 92 विकेट चटकाए हैं।

Shoaib Akhtar का सनसनीखेज खुलासा, पेस बढ़ाने के लिए मुझसे ड्रग्स लेने को कहा गया था

बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े  टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर शाकिब विभिन्न टी 20 लीगों में भी खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस बार बैन के चलते आईपीएल के 13 वें सीजन में वह भाग नहीं ले सके । शाकिब अल हसन के लिए बैन खत्म होने के बाद वापसी करने में चुनौती भी होगी, क्योंकि लंबे ब्रेक से उनके खेल पर काफी प्रभावपड़ा होगा। शाकिब हल हसन पिछले साल वनडे विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे थे और ऐसे में इस बार भी उन्हें ऐसा ही कुछ कमाल करना होगा।बैन खत्म खत्म होने के बाद वापसी के लिए तैयार Shakib al hasan, इस बड़े  टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

Share this story