Samachar Nama
×

Breaking: क्या वीरेंद्र सहवाग होंगे टीम इंडिया के नए कोच!

अनिल कुंबले द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीसीसीआई की हलचल पैदा हो गई हैं क्योंकि जल्द से जल्द टीम इंडिया का नया कोच चुने जाने के बात की जानी है। दरअसल विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच एक लंबा विवाद चला था जिसके बाद अनिल कुंबले
Breaking: क्या वीरेंद्र सहवाग होंगे टीम इंडिया के नए कोच!

 अनिल कुंबले द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीसीसीआई की हलचल पैदा हो गई हैं क्योंकि जल्द से जल्द टीम इंडिया का नया कोच चुने जाने के बात की जानी है। दरअसल विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच एक लंबा विवाद चला था जिसके  बाद अनिल  कुंबले ने कोच से के पद से इस्तीफा देे दिया था।

अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई टीम इंडिया का नया कोच चुनने के लिेए फिर से प्रक्रिया  शुरु करने जा रहा है, इसको लेकर हाल फिलहाल वह विचार कर रहा है। इस प्रक्रिया के तहत अब माना जा रहा है कि पहले ही अावेदन कर चुके वीरेंद्र सहवाग और टॉम मूडी को एक बार फिर से आवेदन करना होगा ।

इस संदर्भ  में बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने कहा है कि पहले कोच बनने की दौैड़़  में अनिल कुंबले भी शामिल थे। पर इस्तीफा  दिए जाने के बाद वह इस प्रक्रिया से हट गए । इसलिए इस प्रक्रिया को फिर शुुरु करना होगी। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के भारत लौटने के  बाद इस पर विचार किया जाएगा।

लेकिन इससे पहले यह कहा जा रहा था, नए आवेदक को आवेदन भेजने के लिए साथ दिन का समय दिया जाएगा। बता दें की वीरेंद्र सहवाग टॉम मूडी, लालचंद राजपूत , डोडा गणेश और रिचर्ड ने कोच पद के लिए आवेदन किया था। जबकि इस प्रक्रिया में मुख्य़ कोच होने की वजह से कुंबले को आवेदन करने की जरुरत नहीं थी।

अधिकारी कहा है कि 24 जून को प्रशसक समिति कोहली और कुंबले के विवाद पर बातचीत करने जा रही है । इसके जो परिणाम होंगे, उनसे क्रिकेट सलाहकरा समिति को अवगत कराया जाएगा, इसके बाद कोच पद का निर्णय लिया जाएगा ।

 खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

भारत के “Golden Years” हर खिलाड़ी लाता था सोना ही सोना! पढ़िए ओलंपिक दिवस स्पेशल

 विराट कोहली की अग्नि परीक्षा: वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए संकट की घड़ी!

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के सामने आखिरकर झुक गई ICC, अब देनी पड़ेगी इतनी बड़ी रकम

चैंपियंस ट्रॉफी में पाक की जीत के तुरंत बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने ले लिया सन्यास, क्रिकेट जगत में सन्नाटा!

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाने वाले सरफराज अहमद को मिलेगा इनाम से भी बड़ा तोह

Share this story