Samachar Nama
×

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के सामने आखिरकर झुक गई ICC, अब देनी पड़ेगी इतनी बड़ी रकम

बीसीसीआई को वैसे दुनिया भर क्रिकेट बोर्डों में सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है , पर एक फिर से बीसीआई को एक बड़ी रकम मिलने जा रही है । दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के राजस्व बंटवारे से करीब 40 करोड़ 50 लाख डॉलर की रकम मिलेगी। बता देें की आईसीसी की
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के सामने आखिरकर झुक गई ICC, अब देनी पड़ेगी इतनी बड़ी रकम

बीसीसीआई को वैसे दुनिया भर क्रिकेट बोर्डों में सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है , पर एक  फिर से बीसीआई को एक बड़ी रकम मिलने जा रही है । दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के राजस्व बंटवारे से करीब 40 करोड़  50 लाख डॉलर की रकम मिलेगी।

बता देें की आईसीसी की लंदन की बैठक में इस बात पर सहमति बनी हैै , आईसीसी को इससे पहले बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डॉलर दिए जाने पर सहमति बनी थीं। पर एक लंबी चली बातचीत के बाद, इसके चैयर मैन शशांक मनोहर 10 करो़ड़ डॉलर की रकम बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं।

और इस आधार पर यह फैसला किया गया है कि  बीसीसीआई को तय की गई राशि से 11 से 20 लाख डॉलर अधिक दिए जाएंगे। इस तरह भारत को इंग्लैंड से  26 करोड़ 60 लाख डॉलर की राशि अधिक मिल रही है । और भारत के बाद वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अधिक धन राशि मिल रही है।

इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश में से प्रत्येक को 12 करोड़ 80 लाख ड़ॉलर  की राशि मिलने वाली है,और जिम्बावेे 9 करोड़ 40 लाख रुपए मिलेंगे। राजस्व बटबारें का मॉडल बीसीसीआ आई के लिए विवादित रहा है। क्योंकि दुनिया की इस प्रभावशाली बोर्ड57 करोड़ ने मांग की थी और  शशांक मनोहर  को यह बात मंजूर नहीं थीं। बता दें की मनोहर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं , बताचीत के बाद इस राशि को सहमति बनी है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाक की जीत के तुरंत बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने ले लिया सन्यास, क्रिकेट जगत में सन्नाटा!

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाने वाले सरफराज अहमद को मिलेगा इनाम से भी बड़ा तोहफा

क्रिकेट के मौजूदा विवादों के बीच गौतम गंभीर के लिए आई ये खुशखबरी, बड़े से बड़ा क्रिकेटर दे रहा है बधाई?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यूं अचानक अनिल कुंबले का इस्तीफा था एक षड्यंत्र या फिर कुछ और, जानिए सच?

चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद अब फिर से होगा भारत-पाक मैच, जानिए क्यों

Share this story