Samachar Nama
×

सचिन के हेलमेट में ये कहां से आ गई शक्ति, जिसने कर दिखाया चमत्कार और अब हर खिलाड़ी लगाए जा रहा है बस ढोक

सचिन तेंदुलकर नाम दुुनिया भर के मशहूर क्रिकेटरों के रुप में गिना जाता है । इन्हें यूं क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है क्योकिं इनके द्वारा क्रिेकेट को दिया गया योगदान हमेशा के लिए सर्वपरी है । आज भी क्रिकेट की दुनिया में सचिन जैसे महान खिलाड़ी की याद आ ही जाती है ।
सचिन के हेलमेट में ये कहां से आ गई शक्ति, जिसने कर दिखाया चमत्कार और अब हर खिलाड़ी लगाए जा रहा है बस ढोक

सचिन तेंदुलकर नाम दुुनिया भर के मशहूर क्रिकेटरों के रुप में गिना जाता है । इन्हें यूं क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है क्योकिं इनके द्वारा क्रिेकेट को दिया गया योगदान हमेशा के लिए सर्वपरी है । आज भी क्रिकेट की दुनिया में सचिन जैसे महान खिलाड़ी की याद आ ही जाती है ।

ये भी पढ़े :ये है क्रिकेट का ‘मनमोहन सिंह’ कैसे! जानोगे तो चौंकोगे

 

पर हम सचिन से जुड़ी एक खास बात बताने जा रहा है जो भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही काम आ रही है । सचिन तेंदुलकर हमेशा से टीम इंडिया के लिए एक मजबूत स्तंभ का काम करते थे। और हमेशा ही युवाओं को हौसला बढ़ाते रहे हैं और उन्हें टिप्स देते रहे हैं।

ये भी पढ़े :इस धुरंधर बल्लेबाज का आशिकाना मिजाज देखोगे तो आप भी कह उठोगे वाह

सचिन के हेलमेट में ये कहां से आ गई शक्ति, जिसने कर दिखाया चमत्कार और अब हर खिलाड़ी लगाए जा रहा है बस ढोक

ये भी पढ़े:टीम इंडिया के कोच पद के लिए करें आवेदन पर उससे पहले जान लें कोच को करने पड़ते है कितने नीच काम 

लेकिन उनका हेलमेट भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए टीम इंडिया का हौसल बढ़ा रहा है । ड्रेसिंग रुम मेंं मौजूद सचिन का ये हेलमेट सचिन की तरह  टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम कर रहा है । भारतीय क्रिेेकेट टीम इस हेलमेड को दीवार पर लगा रखा है । और साथ ही उनके रिकॉर्ड दीवार पर उकेरे हुए नजर आ रहे  हैं ।

ये भी पढ़े :इस धुरंधर बल्लेबाज का आशिकाना मिजाज देखोगे तो आप भी कह उठोगे वाह

बीसीसीआई के द्वारा ट्विट की गई पोस्ट में दिख रहा है कि सचिन  का हलमेट दीवार पर लटका हुआ है । और साथ सचिन  के आटोग्राफ के साथ आंकडे भी लिखे हुए हैं , तस्वीर में 25 टेस्ट और 73 वनडे मैच में लिखे हुए नजर आ रहे है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story