Samachar Nama
×

Breaking : ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!

भारतीय टीम इंडिया की कोच पद के लिए सोमवार को अंतिम मोहर लग जाने की बात कही जा रही है। बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद टीम इंडिया का कोच पद खाली हो गया था, और फिर बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, उसी क्रम में
Breaking : ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!

भारतीय टीम इंडिया की कोच पद के लिए सोमवार को अंतिम मोहर लग जाने की बात कही जा रही है। बता दें की अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने के बाद टीम इंडिया का कोच पद खाली हो गया था, और फिर बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, उसी क्रम में आज कोच पद की लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को संपन्न किया जाना है।

ये भी पढ़ें : एक तरफ इस महिला क्रिकेटर ने किया देश का नाम रोशन, तो वहीं इस क्रिकेटर ने कैमरे के सामने उसके साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत

ख़बर की माने तो आवेदन करने वाले 6 लोगों को इंटरव्यू को के लिए बुलाया जाएगा । और इस क्रम मेें टीम के पूर्व मैनेजर रवि शास्त्री को सबसे आगे माना जा रहा है, और साथ मजबूत दावेदार के रुप में भी आंका जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनके नाम पर आज अंतिम मोहर लग सकती है ।

ये भी पढ़ें : भारत का ये “चंडीदास” क्रिकेट के मैदान में चलाता था अपनी “दादागिरी” और आज भी लोग ठोकते हैं इसे सलाम!

दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि रवि शास्त्री को लेकर कप्तान विराट  ने भी हामी भर दी है । बता दें की सोमवार को क्रिकेट सलाहकार समिति उम्मीदवारों की जांच परख के लिए बैठकर करने वाली है । और ख़बर की माने तो कोच के प्रमुख दावेदारों की रेस में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

Breaking : ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!

ये भी पढ़ें: छोटे तेंदुलकर ने फेंकी ऐसी गेंद की इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह चोटिल होकर कराह गया

 अब तक मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई के पास 10 आवेदन अा गए हैं जिसमें रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश , लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा, फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी के नाम शामिल हैं ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story