IPL 2020:ऐसे KKR का खेल खराब कर सकती है CSK, कप्तान मॉर्गन की बढ़ी टेंशन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में एक अहम मैच के तहत इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है । मैच से पहले इयोन मॉर्गन की टेंशन बढ़ सकती है । इसके पीछे की वजह यह है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले मैच में जैसा खेल दिखाया है उसके बाद वह केकेआर के लिए भी मुसीबत बन सकती है।
IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले ये हैं पांच गेंदबाज
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सीजन में शुरुआत में काफी खराब प्रदर्शन रहा , यहां तक की वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पर सीएसके भले ही प्लेऑफ में ना पहुंच पाए लेकिन वह बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने काम कर रही है ।
IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण
पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी के खिलाफ जलवा दिखाया और विराट कोहली की टीम को 8 विकेट से मात देने का काम किया । मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली । इसलिए माना जा रहा है कि सीएसके अपने इस मैच का प्रदर्शन अगर केकेआर के खिलाफ भी दोहराती है तो मॉर्गन की टीम की हार तय है। बता दें कि टूर्नामेंट में फिलहाल केकेआर करो या मरो की स्थिति में है जहां उसे मिली हार एक बड़ा संकट खड़ा करने काम कर सकती है।
Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म
सीएसके पास खोने के लिए अब कुछ नहीं है लेकिन वह खुद तो डूबेगी ही साथ में केकेआर को भी डुबो सकती है। केकेआर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। इस मैच के बाद तय हो जाएगा कि केकेआर टूर्नामेंट में आगे सफर तय कर पाती है या नहीं। वैसे तो केकेआर पिछले मैच जीतकर आई है इसलिए उसके हौसले बुलंद हैं। उसकी कोशिश यही रहेगी वह सीएसके खिलाफ अपनी लय को बरकरार रखे।

