Samachar Nama
×

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण

जयपुर स्पोर्टस् डेस्क।। आईपीएल 2020 इन दिनों रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है जहां टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जंग जारी है ।बीते दिन मुंबई इंडिंयस ने आरसीबी पर 5 विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ की जगह तो पक्की कि लेकिन टीम पर बाहर होने का अब भी खतरा मंडरा रहा है। Shakib
IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की  नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण

जयपुर स्पोर्टस् डेस्क।। आईपीएल 2020  इन दिनों रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है जहां टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जंग जारी है ।बीते दिन मुंबई इंडिंयस ने आरसीबी पर 5 विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ की जगह तो पक्की  कि  लेकिन टीम पर बाहर होने का अब भी खतरा मंडरा रहा है।

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की  नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण मुंबई इस वक्त 16 अंक लेकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है लेकिन बाकी टीमों के मुकाबलों के बाद ही यह तय हो पाएगा कि वह प्लेऑफ में वाली बाकी तीन टीमें कौन सी होंगी। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को साथ किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी रेस में बनी हुई है।

IPL 2020 : धमाकेदार जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ का टिकट पक्का, जानिए कैसा है Points Table का हाल

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की  नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण इन सभी टीमों ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें आरसीबी और दिल्ली के 14-14 अंक, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के 12-12 अंक हैं। इन टीमों के पास बचे मुकाबले जीतकर 16 अंकों को पूरे करने का मौका होगा। टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में आ चला है और अब तक यह पूरी तरह साफ नहीं है कि कौन सी टीम चार टीमें प्लेऑफ के लिए पहुंच सकती है।

IPL 2020, MI VS RCB: सुर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, मुंबई ने 5 विकेट से बैंगलोर को हराया

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की  नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण बता दें कि आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से हुआ था और 3 नवंबर को लीग मैच खेले जाएँगे। इसके बाद प्लेऑफ के मैच होगा, वहीं 10 नवंबर को दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में खिताब के दावेदार का आकलन करना इतना आसान नहीं रहने वाला है और इसलिए कुछ और मैचों के बाद इसको लेकर भी स्थिति साफ हो सकती है । लीग में अब तक हुए मैच रोमांचक और कांटे की टक्कर के रहे हैं और आगे भी ऐसे ही हो सकते हैं।IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की  नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण

Share this story