Samachar Nama
×

IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले ये हैं पांच गेंदबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीते दिन आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान ही 100 विकेट करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । बता दें कि बुमराह से पहले लीग के इतिहास में और भी कई गेंदबाज यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।वैसे यहां उन पांच गेंदबाजों की
IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीते दिन आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान ही 100 विकेट करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । बता दें कि बुमराह से पहले लीग के इतिहास में और भी कई गेंदबाज यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।वैसे यहां उन पांच गेंदबाजों की बात कर रहे हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया । आइए जानते हैं इस क्रम में बुमराह किस स्थान पर हैं।

IPL Playoff: 16 अंक अर्जित करने वाली टीम की जगह भी पक्की नहीं, जानिए प्लेऑफ का समीकरण

IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

युवजेंद्र चहल – भारतीय स्पिनर युवजेंद्र चहल ने साल 2019 में 28 साल और 285 दिन की उम्र में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। चहल अब तक 95 मैचों में 22.53 की औसत से 16 विकेट ले चुके हैं।

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

 

IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

संदीप शर्मा – तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।उन्होंने 27 साल और 158 दिन की उम्र में 100 आईपीएल विकेट पूरे करने का कारनामा किया था। संदीप अब तक 88 मैचों में 24.67 की औसत और 7.77 की इकोनॉमी की रेट से 103 विकेट ले चुके हैं।

IPL 2020 : धमाकेदार जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ का टिकट पक्का, जानिए कैसा है Points Table का हाल

 

IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – बुमराह अब इस लिस्ट में उस उपलब्धि अपने नाम कर तीसरे नंबर पर हैं।उन्होंने 26 साल 327 दिन की उम्र में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। जसप्रीत बुमराह ने 89 आईपीएल मैचों में 25.20 की औसत से 102 विकेट हासिल किए हैं।

IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार – तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी यह कारनमा कर चुके हैं। भुवी ने आईपीएल 2017 में 26 और 133 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। भुवी के नाम 121 मैचों में 136 विकेट आईपीएल के तहत दर्ज हैं।

IPL  के इतिहास में सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले  ये हैं पांच गेंदबाज

पीयूष चावला – लिस्ट में पांचवें नंबर पर दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला है।उन्होंने आईपीएल में 26 साल और 117 दिन की उम्र में 100 विकेट पूरे किए थे। वह सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

Share this story